Advertisment

RIL में तेजी से बाजार में बहार, सेंसेक्स 37,888 और निफ्टी 11,450 के पार

सेंसेक्स की तेजी में RIL के 110.10 अंकों का योगदान रहा। NSE पर सेक्टोरल इंडेक्स में बैंकिंग, FMCG, मेटल शेयरों में तेजी रही।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
RIL में तेजी से बाजार में बहार, सेंसेक्स 37,888 और निफ्टी 11,450 के पार

RIL में तेजी से बाजार में बहार, निफ्टी 11,450 के पार

Advertisment

बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने कारोबार के आखिरी घंटे में हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), ICICI बैंक, एसबीआई, एचयूएल और HDFC शेयरों तेजी के कारण एक बार फिर नई ऊंचाई पर बंद हुए। जहां सेंसेक्स ने पहली बार 37,900 के आंकड़े को पार किया वहीं निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए 11,459.95 के स्तर को छुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 222 अंकों की मजबूती के साथ 37,888 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तेजी में RIL के 110.10 अंकों का योगदान रहा। NSE पर सेक्टोरल इंडेक्स में बैंकिंग, FMCG, मेटल शेयरों में तेजी रही।

वाहन और दवा कंपनियों को छोड़, बाकी लगभग सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी से भी सूचकांकों को सहारा मिला। आज के सत्र में विदेशी निवेशकों ने 314.83 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू निवेशकों ने 319.9 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 90.44 अंकों की तेजी के साथ 37,756.24 पर खुला और 221.76 अंकों या 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 37,887.56 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,931.42 के रिकॉर्ड ऊपरी स्तर और 37,641.40 के निचले स्तर को छुआ।

और पढ़ें: 12 साल बाद पेप्सीको की CEO पद से इंदिरा नूई की छुट्टी, रैमॉन लगुआर्ता संभालेंगे कमान

सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी रही। ओएनजीसी (2.87 फीसदी), रिलायंस (2.85 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.63 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (1.53 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.33 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- मारुति (1.99 फीसदी), बजाज-ऑटो (0.96 फीसदी), वेदांत (0.90 फीसदी), इंफोसिस (0.47 फीसदी) और एनटीपीसी (0.28 फीसदी)। 

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 26.09 अंकों की तेजी के साथ 16,245.33 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 5.74 अंकों की तेजी के साथ 16,868.20 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.05 अंकों की तेजी के साथ 11,412.50 पर खुला और 60.55 अंकों या 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 11,450.00 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,459.95 के ऊपरी और 11,379.30 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में 12 सेक्टरों में तेजी रही। ऊर्जा (1.86 फीसदी), दूर संचार (1.71 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.25 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.78 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.72 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में-स्वास्थ्य सेवाएं (0.33 फीसदी), बिजली (0.28 फीसदी), ऑटो (0.27 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (0.22 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.12 फीसदी) रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,296 शेयरों में तेजी और 1,442 में गिरावट रही, जबकि 131 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

और पढ़ें: इंडियन फार्मा एक्सपो 2018' 7 अगस्त से प्रगति मैदान में होगा शुरू

NIFTY की ओर से बनाए गए रिकॉर्ड

06 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,400 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ। निफ्टी ने 11,427.65 का उच्चतम रिकॉर्ड बनाया।
01 अगस्त 2018 को निफ्टी ने 11,390.55 की नई ऊंचाई पर पहुंचा था
31 जुलाई निफ्टी रिकॉर्ड नए हाई 11,366 के स्तर पर पहुंचा था।
30 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,300 का स्तर पार किया था। निफ्टी 11,328.10 के उच्चतम रिकॉर्ड स्तर को छुआ था
27 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,200 के स्तर पार किया था। निफ्टी 11,283.40 का उच्चतम रिकॉर्ड स्तर बनाया था।
26 जुलाई को निफ्टी ने 11,185.85 का उच्चतम रिकॉर्ड बनाया था।
इससे पहले 29 जनवरी 2018 को निफ्टी ने 11,171.55 का उच्चतम रिकॉर्ड बनाया था।

Sensex की ओर से बनाए गए रिकॉर्ड

06 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,805.25 का उच्चतम रिकॉर्ड बनाया।
01 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,711.87 के स्तर तक दस्तक दी थी।
31 जुलाई को सेंसेक्स 37,644.59 के उच्चतम रिकॉर्ड को छुआ था।
30 जुलाई को सेंसेक्स ने 37,533.50 के रिकॉर्ड नए स्तर को छुआ था।
27 जुलाई को सेंसेक्स 37368.62 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था।
26 जुलाई को सेंसेक्स ने पहली बार 37000 के स्तर को पार करते हुए 37,061.62 का उच्चतम रिकॉर्ड बनाया था।
25 जुलाई- सेंसेक्स ने 36947.18 का उच्चतम रिकॉर्ड बनाया।
24 जुलाई- सेंसेक्स रिकॉर्ड 36902.06 स्तर तक गया।
23 जुलाई- सेंसेक्स ने 36749.69 का रिकॉर्ड स्तर बनाया।
(IANS इनपुटस के साथ)

Source : News Nation Bureau

share market NSE BSE stocks benchmark Stock market Shares
Advertisment
Advertisment
Advertisment