stock market : बाजार में आई जोरदार तेजी, सेंसेक्‍स 461 अंक चढ़ा

कई दिनों की गिरावट से बुधवार को शेयर बाजार उबर गया. सेंसेक्‍स आज 461 अंक यानि 1.4 फीसदी की तेजी के साथ 34,761 के स्तर पर बंद हुआ.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
stock market : बाजार में आई जोरदार तेजी, सेंसेक्‍स 461 अंक चढ़ा

Stock Market (फाइल फोटो)

कई दिनों की गिरावट से बुधवार को शेयर बाजार उबर गया. सेंसेक्‍स आज 461 अंक यानि 1.4 फीसदी की तेजी के साथ 34,761 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 159 अंक यानि 1.5 फीसदी चढ़कर 10,460 के स्तर पर बंद हुआ है. रुपए में रिकवरी के बाद बैंक और फाइनेंशियल सेक्टर में लौटी खरीदारी से भी इंडेक्‍स को बढ़ने में मदद मिली.

Advertisment

अन्‍य इंडेक्‍स भी बढ़े
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 4.2 फीसदी मजबूत होकर 14,280 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स भी 4.2 फीसदी की उछाल के साथ 16,666.5 के स्तर पर बंद हुआ है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 3.4 फीसदी चढ़कर 13,962 के स्तर पर बंद हुआ है.

और पढ़ें : Mutual funds: ये है घर बैठे निवेश का तरीका, तैयार हो जाएगा 1 करोड़ रुपए का फंड

बैंकिंग-फाइनेंशियल सर्विसे स्टॉक्स में तेजी
बाजार की बढ़त में HDFC बैंक, ICICI बैंक, एचडीएफसी, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एसबीआई और यस बैंक में तेजी का योगदान रहा. वहीं एसबीआई द्वारा एनबीएफसी कंपनियों का बचाने के लिए आगे बढ़ने से एनबीएफसी कंपनियों के शेयरों में उछाल दिखा.

क्रूड की कीमतों में नरमी
IMF द्वारा ग्लोबल ग्रोथ अनुमान घटाए जाने से ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 75 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है. रॉयटर्स के अनुसार, ब्रेंट क्रूड फ्यूचर मंगलवार को 1.3 फीसदी बढ़ने के बाद बुधवार को 21 सेंट्स गिरकर 84.79 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

Source : News Nation Bureau

markets sensex nifty Trading NSE BSE Stock market Smallcap Index
      
Advertisment