Stock Marekt: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बाजार में उठापटक जारी, सेंसेक्स 221 अंक तो निफ्टी 68 अंक टूटे

चार दिन से जारी सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट का दौर जारी है.  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स (BSE Sensex) 221.09 अंक या 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ  66,009 के लेवल पर ट्रेड किया.

चार दिन से जारी सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट का दौर जारी है.  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स (BSE Sensex) 221.09 अंक या 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ  66,009 के लेवल पर ट्रेड किया.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
market

शेयर बाजार में गिरावट( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है. आज (शुक्रवार)  दिन भर बाजार में उठापटक का दौर जारी रहा. भारत-कनाडा के बीच बढ़ते तल्ख रिश्ते को देखते हुए मार्केट संभलने में कामयाब नहीं हुआ. हालांकि,  पीएसयू, बैंकिंग के सारे शेयर तेजी के साथ बंद हुए. बीएसई का सेंसेक्स 221 अंक की गिरावट के साथ 66,009 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 68.10 अंक फिसलकर  19,674 पर बंद हुआ है. इस गिरावट के चलते शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों  के करोड़ रुपये डूब गए. 
221.09 अंक या 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 66,009 के लेवल पर बंद हुआ है. एनएसई का निफ्टी 68.10 अंक या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 19,674 पर बंद हुआ है.

Advertisment

चार दिन से जारी सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट का दौर जारी है.  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स (BSE Sensex) 221.09 अंक या 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ  66,009 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 68.10  अंक या 0.34 फीसदी फिसलकर 19,674  के स्तर पर कारोबार कर रहा था. बता दें कि बीते कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 800 अंक तक टूट गया था. इससे निवेशकों को भारी नुकसान उठना पड़ा था. 

ये है मुख्य वजह

बाजार एक्सपर्ट्स की मानें तो शेयर बाजार में गिरावट के पीछे भारत और कनाडा के बीच संबंधों में खटास बड़ी वजह है. दोनों देशों के बीच तल्ख रिश्ते की वजह से विदेशी निवेशकों ने अपने पैसे मार्केट से अलग कर लिए हैं. इस वजह से भारतीय शेयर बाजार की सेहत गड़बड़ हो गई है. 

Source : News Nation Bureau

Indian Stock Market Stock Market News BSE Sensex Stock Market Holidays indian stock market news today Stock Market Highlights Latest Stock Market News BSE Nifty Sensex
Advertisment