logo-image

Stock Market Today: आज शेयर मार्केट में आया उछाल, सेंसेक्स 480 तो निफ्टी 21600 की तेजी पर खुला

Stock Market Today: 1 जनवरी 2024 से लगातार शेयर मार्केट के हाल ठीक नहीं थे. पिछले दो दिनों से लगातार गिरावट के चलते शेयर मार्केट के धुरंधरों को भी परेशानी होने लगी थी.

Updated on: 04 Jan 2024, 12:11 PM

highlights

  • नए साल लगातार गिर रहा था मार्केट, निवेशकों को होने लगी थी चिंता
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 21,605.80 के लेवल पर खुला
  • बिजनेस एक्सपर्ट ने आने वाले दिनों को बताया अच्छा, कर दी ये घोषणा

नई दिल्ली :

Stock Market Today: 1 जनवरी 2024 से लगातार शेयर मार्केट के हाल ठीक नहीं थे. पिछले दो दिनों से लगातार गिरावट के चलते शेयर मार्केट के धुरंधरों को भी परेशानी होने लगी थी. लेकिन 4 जनवरी को आई अचानक तेजी ने सभी के चेहरे पर राहत की मुस्कान जरूर दे दी. आपको बता दें कि गुरुवार को शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क ने अच्छी शुरूआत की. सेंसेक्स 71,678.93 के लेवल पर खुला. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी  21,605.80 के लेवल पर खुला. जिससे शेयर धारकों को राहत की सांस मिली. 

यह भी पढ़ें : अयोध्या-दिल्ली के बीच शुरू हुई Vande Bharat, इतना रखा किराया

सभी सेक्टर्स हरे निशान पर
आपको बता दें कि 4 जनवरी को सभी सेक्टर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. मार्केट के मुताबिक रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी और पावर इंडेक्स में 1 फीसदी  की तेजी आई है. वहीं बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहे हैं. साथ ही विगत दिवस गिरावट के बावजूद बुधवार को 666.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए. एक्सपर्ट का मानना है कि आगामी दिनों में मार्केट में और उछाल देखने को मिलेगा. हालांकि इसकी घोषणा किसी भी एक्सपर्ट ने नहीं की है. सिर्फ संभावनाएं ही जताई हैं. 

ये रहा मार्केट का हाल
शुरुआती कारोबार में सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स की बात करें तो  375.86 अंक की शानदार बढ़त बनाई गई थी.  साथ ही 71,732.46 पर और निफ्टी 105.00 अंक (0.49%) की तेजी दर्ज करते हुए 21,622.35 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था. 11 बजते-बजते  489.51 अंक (0.69%) उछलकर 71,846.11 के लेवल पर जा पहुंच गया.  निफ्टी की बात करें तो शानदार रिकवरी करते हुए 130.90 अंक (0.61%) 21,648.25 की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

तीन दिन से लगातार गिर रहा था मार्केट

31 दिसंबर 2023 को मार्केट एक्सपर्ट दंभ भर रहे थे कि न्यू ईयर पर शेयर मार्केट में बंपर उछाल आएगा. लेकिन इसका जस्ट उल्टा हुआ. 1 जनवरी 2024 से लेकर 3 जनवरी तक स्टॅाक मार्केट में मंदी छाई रही. साथ ही लगातार मार्केट गिरता हुआ ही नजर आया. 4 जनवरी को मार्केट ने शानदार रिकवरी की. जिससे शेयर मार्केट से जुड़ें लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई.