Stock Market Today: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी भी गिरकर कर रहा कारोबार

Stock Market Today: घरेलू बाजार में पिछले सप्ताह से गिरावट जारी है. इस सप्ताह की शुरुआत भी बाजार के लिए ठीक नहीं हुई. सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी टूटकर खुले. उसके बाद इसमें जबरदस्त गिरावट देखी गई.

Stock Market Today: घरेलू बाजार में पिछले सप्ताह से गिरावट जारी है. इस सप्ताह की शुरुआत भी बाजार के लिए ठीक नहीं हुई. सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी टूटकर खुले. उसके बाद इसमें जबरदस्त गिरावट देखी गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
stock market falls 10 feb

शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट Photograph: (Freepic)

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के पहले ही दिन (सोमवार) को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा, वहीं निफ्टी 50 में भी 100 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. बाजार की ओपनिंग में ही सेंसेक्स 19.36 अंक यानी 0.02 प्रतिशत टूटकर 77,840 अंक पर खुला और उसके बाद इसमें तेजी से गिरावट देखने को मिली. वहीं निफ्टी 50 की ओपनिंग 37.50 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,522.45 अंक के साथ हुई और उसके बाद ये भी टूटने लगा.

इन शेयरों में दिख रही तेजी

Advertisment

जिन शेयरों में आज सबसे ज्यादा उछाल देखा गया उनमें महिंद्रा, एसबीआई, आईटीसी और एयरटेल शामिल हैं. जबकि गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और एचडीएफसी में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. वहीं सेंसेक्स के 30 में 25 शेयर सोमवार के शुरुआती कारोबार में लाल निशान के साथ कारोबार करते नजर आए.

इन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट

वहीं सोमवार को जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई उनमें ज्योति सीएनसी ऑटोमोबाइल में 10.44 प्रतिशत, एरिस लाइफसाइंस में 7.18 फीसदी, अलकैम लैबोरेट्री में 6.50 प्रतिशत, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में 5.50 और जेके लक्ष्मी सीमेंट में 5.47 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली.

ट्रंप की घोषणा के बाद टूटे दुनियाभर के बाजार

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा देश में सभी स्टील और एल्यूमिनियम आयातों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा का असर भारत के साथ दुनियाभर के बाजारों में देखने को मिल रहा है. सोमवार को मेटल स्टॉक बड़ी गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए. मेटल के साथ फार्मा स्टॉक्स में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

लाल निशान के साथ बंद हुआ था शुक्रवार को बाजार

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भी भारतीय बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. तब भी बाजार लाल निशान के साथ क्लोज हुआ था. शुक्रवार को ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की थी, इसके बाद भारतीय बाजार में जबरदस्त गिरावट देखी गई थी. शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई का सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे दौर में 197.97 अंक गिरकर 77,860.19 अंक पर क्लोज हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 43.40 अंक की गिरावट के साथ 23,559.95 अंक पर बंद हुआ था.

share market Donald Trump Stock Market Today bse sensex today Stock Market Today Update BSE Sensex NSE Nifty stock market today news
Advertisment