Stock Market Today: शेयर बाजार की धीमी शुरुआत, 100 चढ़कर खुला सेंसेक्स, मेटल, फार्मा, हेल्थ सेक्टर में तेजी

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार की गुरुवार को धीमी शुरुआत हुई, लेकिन ओपनिंग के एक घंटे के भीतर ही बाजार में तेजी देखने को मिली. इस दौरान मेटल, फार्मा और हेल्थ सेक्टर में सबसे ज्यादा उछाल दर्ज किया गया.

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार की गुरुवार को धीमी शुरुआत हुई, लेकिन ओपनिंग के एक घंटे के भीतर ही बाजार में तेजी देखने को मिली. इस दौरान मेटल, फार्मा और हेल्थ सेक्टर में सबसे ज्यादा उछाल दर्ज किया गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Stock market 30 January

शेयर बाजार की धीमी शुरुआत Photograph: (Freepic)

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछले दो दिन बुधवार और मंगलवार अच्छे रहे. लेकिन गुरुवार को बाजार की धीमी शुरुआत हुई. हालांकि ओपनिंग के बाद बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली. दरअसल, व्यापार नीति और मुद्रास्फीति की चिंताओं के बीच यूएस फेड ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया.

Advertisment

जिसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. इस बीच गुरुवार को घरेलू बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में भी मिलाजुला असर देखने को मिला. गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 42.07 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,490.89 अंक पर खुला. जबकि निफ्टी 50, 23,162.65 अंक पर सपाट ओपन हुआ.

सेंसेक्स के 18 शेयरों में तेजी

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी देखी गई. जबकि 12 शेयरों में गुरुवार सुबह गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में सबसे अधिक 3.54 फीसदी का उछाल बजाज फाइनेंस में देखने को मिला. उसके बाद बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी इंडिया और इंडसइंड बैंक का स्थान रहा, जबकि घाटे वाले शेयरों में टाटा मोटर्स में सबसे अधिक 7.19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. उसके बाद आईटीसी होटल्स, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक भी गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे.

निफ्टी 50 के 22 स्टॉक्स  में गिरावट

वहीं गुरुवार के शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 के 28 शेयरों में तेजी देखने को मिली. जबकि 22 शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे. जिन शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया उनमें बजाज फाइनेंस 3.87 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार करता दिखा. इसके बाद बजाज फिनसर्व, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक और आईटीसी होटल्स का स्थान रहा. वहीं गिरने वाले शेयरों में सबसे अधिक 7.67 प्रतिशत की टाटा मोटर्स में गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद विप्रो, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट कारोबार करते दिखे.

इन सेक्टर्स में सबसे अधिक बदलाव

वहीं सभी सेक्टर्स में निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो सूचकांक में सबसे अधिक दबाव देखा गया. जिनमें क्रमशः 1.31 प्रतिशत और 1.19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. जबकि निफ्टी आईटी 0.55 फीसदी गिरकर कारोबार करता दिखा. वहीं निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.10 फीसदी कम और निफ्टी बैंक 0.08 फीसदी टूटकर कारोबार करते दिखे. वहीं दूसरी ओर, निफ्टी रियल्टी सूचकांक 1.55 प्रतिशत चढ़कर शीर्ष पर रहा, इसके बाद ऑयल, मीडिया, फार्मा, हेल्थकेयर, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और वित्तीय सेवा सूचकांक उछाल के साथ कारोबार करते दिखे.

share market business news in hindi Stock Market Today bse sensex today Stock Market Today Update BSE Sensex NSE Nifty stock market today news
Advertisment