Stock Market Today: शेयर बाजार में मामूली उछाल, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, ONGC, कोल इंडिया के शेयर में तेजी

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मंगलवार को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया. जबकि बुधवार को बाजार मामूली तेजी के साथ खुला.

author-image
Suhel Khan
New Update
Stock Market 5 February

शेयर बाजार में मामूली उछाल Photograph: (Freepic)

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में इनदिनों उथल-पुथल देखने को मिल रही है. इस बीच बुधवार को शेयर बाजार मामूली सुधार के साथ ओपन हुआ, हालांकि सेंसेक्स में फिलहाल गिरावट देखने को मिल रही है, जबकि निफ्टी में मामूली तेजी बनी हुई है. बुधवार को सेंसेक्स 78,735 के हाई पर पहुंचा. लेकिन इसके बाद इसमें फिर से गिरावट देखने को मिली.

Advertisment

वहीं बुधवार को निफ्टी 23,807 के हाई पर पहुंचा. हालांकि उसके बाद निफ्टी में भी थोड़ी सी गिरावट देखने को मिली. इसके बाद ये गिरकर 23,771 के अंक पर आ गया. वहीं बैंक निफ्टी में बुधवार को तेजी देखने को मिल रही है और ये  50,410 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी तेजी के साथ कारोबार करते दिखे.

इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा बदलाव

घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली उनमें बीपीसीएल, ओएनजीसी, श्रीराम फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, और हिंडाल्को उछाल के साथ कारोबार करते नजर आए. वहीं जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई उनमें एशियन पेंट, नेस्ले इंडिया, टाइटन और सन फार्मा में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई.

कैसे रही बाजार की शुरुआत

बुधवार को बाजार की शुरुआत मिलीजुली रही. ओपनिंग के दौरान सेंसेक्स 121 अंक के उछाल के साथ 78,704 अंक पर ओपन हुआ. जबकि निफ्टी 62 अंक चढ़कर 23,801 अंक पर खुला. वगीं बैंक निफ्टी में बुधवार सुबह 245 अंक की तेजी देखी गई और ये 50,402 पर ओपन हुआ. वहीं करेंसी मार्केट की अगर बातद करें तो आज रुपये में 5 पैसे की गिरावट दर्ज की गई और ये 87.12 प्रति डॉलर पर ओपन हुआ.

वैश्विक अस्थिरता के बाद भी बाजार में तेजी

वैश्विक अस्थिरता के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी व्यापार नीतियों और वैश्विक आर्थिक अस्थिरता के चलते सतर्कता बरतने की जरूरत है. विशेषज्ञों की मानें तो निवेशक और सरकारें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पिछली नीतियों का आकलन कर रही हैं, जिससे संभावित व्यापारिक नुकसान से बचा जा सके. बता दें कि ट्रेड वॉर की चिंता कम होने और अच्छे नतीजों के दम पर अमेरिकी बाजारों में 2 दिनों बाद तेजी देखने को मिली. डाओ में भी करीब 100 का उछाल देखा गया. वहीं नैस्डैक में 250 अंक की तेजी देखी गई. बुधवार सुबह गिफ्ट निफ्टी में 70 अंक का उछाल देखा गया और ये बढ़कर 23850 अंक पर चला गया.

bse sensex today share market Stock Market Today Update Stock Market Today BSE Sensex share market today stock market today news Share market BSE NSE nifty sensex
      
Advertisment