logo-image

Share Market Update: शेयर मार्केट में उछाल, आंकड़े बता रहे जुलाई में बाजार का हाल...

शेयर मार्केट में उछाल नजर आ रही है, जुलाई के पहले कारोबारी दिन रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन जारी है. आइये आंकड़ों पर गौर कर जानें इस महीने बाजार का हाल...

Updated on: 03 Jul 2023, 11:40 AM

नई दिल्ली:

शेयर बाजार का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन जारी! दरअसल स्टॉक एक्सचेंज की उड़ान जारी है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही उछाल देखने को मिला है. जहां निफ्टी 118 अंकों की बढ़त के साथ 19307 पर पहुंच गया है, वहीं सेंसेक्स 453 अंकों की उछाल के साथ 65172 के स्तर पर बरकरार है. बता दें कि जहां एक तरफ सेंसेक्स ने 65,240.57 अंक पर पहुंच कर नया ऑल टाइम हाई बना चुका है, तो वहीं आज निफ्टी 19336 के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा है. 

बता दें कि बीएसई पर फिलहाल 3533 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे थे, जिनमें 2080 में तेजी नजर, जबकि 1277 में मंदी दिख रही थी. वहीं 176 स्टॉक्स ऐसे भी थे जिनमें कोई बदलाव नहीं था. वहीं 52 हफ्तों में बीएसई के 194 स्टॉक्स इतिहास रचते हुए हाई पर थे, वहीं शेयर बाजार में अपर सर्किट वाले 168 स्टॉक्स भी थे. दूसरी तरफ 52 हफ्तों में 28 स्टॉक्स लो पर भी हैं. इसे मिलाकर कुल 179 स्टॉक्स में लोअर सर्किट है. खबर है कि इस बीच बीएसई का मार्केट कैप 2,98,18,790.43 हो गया है. 

क्या हाल है?

जुलाई के पहले कारोबारी दिन यानि आज शेयर बजार ने इतिहास रचा है. रिकॉर्डतोड़ शुरुआत के साथ सेंसेक्स पहली बार 65000 के स्तर को पार कर गया है. वहीं, निफ्टी ने भी 19246 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंत कर इतिहास रचा है. बता दें कि बीती 28 जून को सेंसेक्स का पिछला ऑल टाइम हाई 64050, था जबकि निफ्टी का 19011 रहा था. हालांकि आज जुलाई के पहले कारोबरी दिन यानि सोमवार को सेंसेक्स 65168 का नया ऑल टाइम हाई बनाया है, वहीं निफ्टी 19318 के नए मुकाम पर है. 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की रफ्तार शानदार है. जहां एक ओर सेंसेक्स 421 अंकों की छलांग के साथ 65140 के स्तर पर है. वहीं निफ्टी 119 अंकों की छलांग के साथ 19308 पर बरकरार है. बता दें कि जुलाई के पहले कारोबारी दिन पर निफ्टी ने 19318 का ऑल टाइम हाई का मुकाम हासिल कर लिया है. ऐसे में सेंसेक्स और निफ्टी की रफ्तार दोनों के के नए शिखर पर विराजमान होने के संकेत दे रहे हैं.