Stock Market Today: सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजार की सुस्त चाल, सेंसेक्स-निफ्टी में बदलाव जारी

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज भी ज्यादा उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है. बाजार की शुरुआत मिली जुली रही. जिसमें सेंसेक्स में मामूली गिरावट तो निफ्टी में तेजी दर्ज की गई.

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज भी ज्यादा उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है. बाजार की शुरुआत मिली जुली रही. जिसमें सेंसेक्स में मामूली गिरावट तो निफ्टी में तेजी दर्ज की गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
stock market 10 march

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी Photograph: (Freepic)

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन भी कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. बाजार के ज्यादातर स्टोक्स में गिरावट देखी जा रही है. जबकि सेंसेक्स और निफ्टी50 में उतार चढ़ाव जारी है. सोमवार को सेंसेक्स मामूली उछाल के साथ खुला, जबकि निफ्टी में उछाल दर्ज किया गया. उसके बाद से अब तक बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है.

Advertisment

फिलहाल सेंसेक्स करीब 300 अंक के उछाल के साथ कारोबार करता दिख रहा है. वहीं निफ्टी 50 में भी सिर्फ 80 अंक की तेजी देखी जा रही है. बता दें कि फरवरी के महीने में घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई. गिरावट का ये सिलसिला मार्च के पहले सप्ताह में भी नहीं थमा और निवेशकों को हर दिन लाखों करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा.

कैसी रही बाजार की ओपनिंग

सोमवार को बार शुरुआत उतार-चढ़ाव भरी रही. इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स करीब 142 अंक के उछाल के साथ 74474 अंक पर ओपन हुआ. जो पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में 74332 अंक पर क्लोज हुआ था. जबकि निफ्टी 50, 31 अंक की मामूली गिरावट के साथ 22521 अंक पर खुला. जो शुक्रवार को 22252 पर बंद हुए था.

ट्रंप की सख्ती का दिख रहा बाजार पर असर

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों, टैरिफ लगाने और दूसरे देशों को टैरिफ वापस लेने की धमकी से वैश्विक तनाव का असर दुनियाभर के बाजारों की भावनाओं को खराब कर रहे हैं. यही वजह है कि हाल के दिनों में भारतीय शेयर बाजार में ही नहीं बल्कि दुनियाभर के बाजारों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है.

एशियाई बाजारों में दिख रहा मिला-जुला असर

आज यानी सोमवार को एशियाई बाजारों में भी मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है. यही नहीं ग्लोबल बाजारों में बीते सप्ताह भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. सोमवार सुबह जापान का निक्की 225 इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा. जबकि टॉपिक्स इंडेक्स सपाट कारोबार करते दिखे.

वहीं ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.24 फीसदी की मामूली तेजी के साथ कारोबार करता नजर आया. इससे पहले के आखिरी सत्र में छह महीने के उच्च स्तर पर बंद हुआ था. वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स आज 0.5 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ कारोबार करता दिखा. वहीं हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में सोमवार को 0.58 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.

nifty sensex Stock Market Today Stock Market Today Update BSE Sensex stock market today news
      
Advertisment