Stock Market Today: शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा का उछाल, निफ्टी 23,800 के पार

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे सप्ताह भी तेजी देखने को मिल रही है. पिछले सप्ताह शुरू हुआ तेजी का सिलसिला इस सप्ताह भी जारी है. सोमवार के बाद मंगलवार को भी बाजार ग्रीन जोन में खुला.

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे सप्ताह भी तेजी देखने को मिल रही है. पिछले सप्ताह शुरू हुआ तेजी का सिलसिला इस सप्ताह भी जारी है. सोमवार के बाद मंगलवार को भी बाजार ग्रीन जोन में खुला.

author-image
Suhel Khan
New Update
Stock Market 25 March

शेयर बाजार में रिकवरी जारी Photograph: (Freepic)

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में रिकवरी का दौर लौट आया है. पिछले सप्ताह से बाजार में शुरू हुई तेजी इस सप्ताह भी देखने को मिल रही है. इस बीच मंगलवार को भी बाजार ग्रीन जोन में ओपन हुआ. इससे पहले सोमवार को भी बाजार में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया था. मंगलवार को बाजार की शुरुआत शानदार रही. 25 मार्च को लगातार सातवें दिन बाजार में तेजी देखने को मिल रही है.

Advertisment

ऐसी रही बाजार की शुरुआत

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स ग्रीन जोन में ओपन हुए. इस बीच बीएसई का सेंसेक्स 311.90 अंक के उछाल के साथ 78296.28 अंक पर खुला. जो सोमवार को 1100 अंक से अधिक की तेजी के साथ 77984.38 के स्तर पर क्लोज हुआ था. वहीं निफ्टी50, 92.15 अंक की तेजी के साथ 23751.50 अंक पर पहुंच गया. जो आखिरी कारोबारी सत्र में 23658.35 अंक पर बंद हुआ था. बाजार की ओपनिंग के आधे घंटे के भीतर ही सेंसेक्स में 600 अंक से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. जबकि बैंक निफ्टी भी 300 अंक से ज्यादा के उछाल के साथ 52000 से ऊपर कारोबार करता दिखा.

एक सप्ताह में 6 फीसदी चढ़े सेंसेक्स और निफ्टी

बता दें कि भारतीय बाजार में पिछले सप्ताह से तेजी का रुख देखने को मिल  रहा है. उससे पहले फरवरी में घरेलू बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. जो मार्च के दूसरे सप्ताह तक जारी रही. लेकिन बीते सप्ताह सोमवार को बाजार ग्रीन जोन में लौट आया और उसके बाद इसमें लगातार उछाल देखने को मिल रहा है.

जिसके चलते एक सप्ताह में सेंसेक्स और निफ्टी में 6 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. भारतीय बाजार में ये तेजी उस दौर में आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हर दिन नए टैरिफ का एलान कर रहे हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो भारतीय मुद्रा में तेजी और विदेशी निवेशकों की भारतीय शेयर बाजार में वापसी के चलते बाजार को सपोर्ट मिल रहा है.

इन शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल

मंगलवार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली. उनमें अल्ट्रा सीमेंट, एचसीएलटेक और इंफोसिस शामिल हैं इनमें 2-2 प्रतिशत का उछाल देखा गया. जबकि टीसीएस, बजाज फिनसर्व के शेयरों में करीब 1.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. वहीं एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और एसबीआई के शेयर भी मामूली तेजी के साथ कारोबार करते दिखे. हालांकि देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 0.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. वहीं जोमाटो और इंडसइंड बैंक के शेयर भी गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे.

nifty sensex share market Stock Market Today Stock Market Today Update BSE Sensex stock market today news
      
Advertisment