Stock Market Today: शेयर बाजार में भारी गिरावट, 4000 अंक से ज्यादा टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी गिरा

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार के लिए कारोबारी सप्ताह का पहला दिन 'ब्लैक मंडे' साबित हुआ. जिसकी आशंका पहले से ही लगाई जा रही थी. क्योंकि इससे पहले एशियाई बाजारों में भी हाहाकार मचा गया था.

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार के लिए कारोबारी सप्ताह का पहला दिन 'ब्लैक मंडे' साबित हुआ. जिसकी आशंका पहले से ही लगाई जा रही थी. क्योंकि इससे पहले एशियाई बाजारों में भी हाहाकार मचा गया था.

author-image
Suhel Khan
New Update
stock market april 7

शेयर बाजार में भारी गिरावट Photograph: (Freepic)

Stock Market Today: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ का असर भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है. सोमवार को भारतीय बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ ओपन हुए. इसके बाद इनमें जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. सोमवार को सेंसेक्स 3914.75 अंक की भारी गिरावट के साथ खुला. शुक्रवार को ये 75,364.69 पर क्लोज हुआ था जो सोमवार सुबह 71,449.94 अंक पर खुला. वहीं दूसरी ओर निफ्टी50, 146.05 अंक की गिरावट के साथ 21,758.40 अंक पर ओपन हुआ. इससे पहले शुक्रवार को ये 22,904.45 अंक पर क्लोज हुआ था.

Advertisment

ट्रंप के टैरिफ वॉर से दुनियाभर के बाजार धड़ाम

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनियाभर के देशों पर भारी भरकम आयात शुल्क का एलान किया था. इसके बाद अमेरिका समेत दुनियाभर के बाजारों में गिरावट देखने को मिली. हालांकि भारतीय बाजार में तब इसका खास असर नहीं देखा गया, लेकिन सोमवार को घरेलू बाजार भी भरभरा कर गिर गया.

जिससे निवेशकों को चंद मिनट में ही लाखों करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. इससे पहले बीते सप्‍ताह एशिया, यूरोप और अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. सोमवार को एशियाई बाजार में जबरदस्त गिरावट देखी गई, लेकिन बीते सप्ताह भारतीय बाजार पर इसका ज्यादा असर नहीं दिखा. हालांकि इस सप्ताह के पहले ही दिन यानी सोमवार को गिफ्ट निफ्टी में 3 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की गई.

अमेरिका, जापान और कोरियाई बाजार में भी हाहाकार

ट्रंप के टैरिफ से भारत और एशियाई बाजार में ही नहीं बल्कि खुद अमेरिकी बाजार में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. ट्रंप के टैरिफ का असर अमेरिका के प्रमुख स्‍टॉक एक्‍सचेंज एसएंडपी 500 फ्यूचर्स पर भी दिखा जो 4.31 प्रतिशत गिर गया. वहीं नैस्डैक फ्यूचर्स में 5.45 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. उधर जापान का निक्केई 7.8 प्रतिशत गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा. जबकि दक्षिण कोरिया के बाजार में 4.6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. वहीं भारतीय बाजार का गिफ्ट निफ्टी सोमवार को 3.58 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा. जबकि हांगकांग के हेंगसेंग बाजार में 9.81 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई. जबकि ताइवान के बाजार में 10.64 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

भारतीय बाजार के साबित हुआ ब्लैक मंडे

सोमवार का दिन भारतीय बाजार के लिए भी ब्लैक मंडे साबित हुआ. इस बात की आशंका पहले से ही लगाई जा रही थी कि 7 अप्रैल यानी सोमवार को भारतीय बाजार में भी ट्रंप के टैरिफ का असर देखने को मिल सकता है. जिससे बाजार में गिरावट आ सकती है, हालांकि बाजार में जितनी गिरावट देखने को मिली है उतना किसी को अनुमान नहीं  था क्योंकि सोमवार को सेंसेक्स करीब 4000 अंक की गिरावट के साथ खुला. हालांकि पहले माना जा रहा था इसमें 1500 से 2000 अंक की गिरावट हो सकती है.

Stock market nifty sensex share market Stock Market Today Stock Market Today Update stock market today news
      
Advertisment