Stock Market Today: शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स में 600 अंक का उछाल, मेटल, ऑटो सेक्टर में तेजी

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार की गिरावट के बाद मंगलवार सुबह तेजी देखने को मिली. बाजार की शुरुआत भी हरे निशान के साथ हुई और सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार करता दिखा.

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार की गिरावट के बाद मंगलवार सुबह तेजी देखने को मिली. बाजार की शुरुआत भी हरे निशान के साथ हुई और सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार करता दिखा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Stock Market 4 February

शेयर बाजार की शानदार शुरुआत Photograph: (Freepic)

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार के लिए सप्ताह का पहला दिन बेहद निराशाजनकर साबित हुआ. बाजार की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई और दिनभर इसमें उतार-चढ़ाव बना रहा. जिसके चलते सोमवार को निवेशकों को करीब पांच लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. हालांकि मंगलवार को बाजार की शुरुआत शानदार हुई और ये एक बार फिर हरे निशान के साथ ओपन हुआ.

Advertisment

मंगलवार सुबह बीएसई का सेंसेक्स 529.59 अंक यानी 0.69 प्रतिशत चढ़कर 77,716 के स्तर पर ओपन हुआ. वहीं सुबह 10 बजे के आसपास सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा के उछाल के साथ कारोबार करता दिखा. जबकि एनएसई का निफ्टी 50, 139.95 अंक यानी 0.6 प्रतिशत के उछाल के साथ खुला और ये 23,501 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया. वहीं सुबह दस बजे के आसपास इसमें 200 अंक से अधिक की तेजी देखने को मिली. 

ऑटो-मेटल सेक्टर में तेजी

मंगलवार के शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टरों में, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स ही गिरावट दर्ज की गई और ये 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा. जबकि बाकी सूचकांकों में तेजी बनी दर्ज की गई. इसमें निफ्टी मेटल में सबसे ज्यादा 2.29 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. इसके बाद पीएसयू बैंक और ऑटो इंडेक्स में क्रमश: 1.78 और 1.68 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. वहीं मंगलवार सुबह निफ्टी आईटी और ऑयल इंडेक्स में भी 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. इस बीच व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप 1.23 प्रतिशत अधिक रहा. वहीं बीएसई स्मॉलकैप 1.02 प्रतिशत बढ़ गया.

ये भी पढ़ें: Stock Market Today: बजट के बाद टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 600 अंक की गिरावट, IT, फाइनेंस और मेटल के शेयर भी गिरे

ट्रंप के व्यापार युद्ध से गिरा शेयर बाजार

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विभिन्न देशों पर लगाए गए आयात टैरिफ के चलते बाजार में व्यापार युद्ध की स्थिति देखने को मिल रही है. जिसके चलते भारतीय बाजार ही नहीं बल्कि दुनियाभर के कई बाजारों में इसका असर देखने को मिला है. ऐसा माना जा रहा है कि इसका असर लंबी अवधि तक बाजार में देखा जा सकता है. हालांकि, इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने मैक्सिको पर टैरिफ को एक महीने के लिए रोकने का ऐलान किया है. इसके बाद एशिया-प्रशांत क्षेत्र के बाजार मंगलवार को हरे निशान के साथ ओपन होने में कामयाब रहे. 

Stock market share market Stock Market Today bse sensex today Stock Market Today Update BSE Sensex NSE Nifty stock market today news
      
Advertisment