Stock Market: लाल निशान के साथ खुला शेयर बाजार, 200 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 19500 के पास

Stock Market Today: वैश्विक बाजार में कमजोर संकेतों के बीच कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. जहां बीएसई (BSE) सेंसेक्स में करीब 200 अंक की गिरावट हुई तो वहीं निफ्टी 70 अंक गिरकर खुला.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
share market

Share Market ( Photo Credit : Social Media)

Stock Market Today: शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरूआत लाल निशान के साथ हुई. शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स की कमजोर शुरूआत से निवेशकों को थोड़ा सा झटका लगा. बीएसई (BSE) सेंसेक्स में करीब 200 अंक की गिरावट दर्ज गई. इसके बाद ये फिसलकर 65,429 अंक पर आ गया. जबकि निफ्टी भी 70 अंक टूटकर 19,552 के लेवल पर ट्रेड कर रहा. वहीं फार्मा सेक्टर की कंपनियों में आज भी उछाल दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही FMCG में बढ़त बनी हुई है. बता दें कि इससे पहले घरेलू बाजार बीते दिन यानी गुरुवार को टूट के साथ बंद हुआ. इस दौरान BSE सेंसेक्स 247 अंक लुड़ककर 65,629 पर बंद हुआ.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Canada: कनाडा ने भारत से वापस बुलाए अपने 41 राजनयिक, जानिए क्या है वजह

शेयर बाजार की कमजोर शुरूआत

शुक्रवार को शेयर बाजार गिरवाट के साथ खुला. बाजार की ओपनिंग में सेंसेक्स 201 अंक नीचे गिरकर 65,427 अंक पर खुला. जबकि निफ्टी 60 अंक टूटकर 19,564 अंकों के साख ओपन हुआ. वहीं बैंक निफ्टी 84 अंक फिसलकर 43,669 पर खुला.

फार्मा कंपनियों के शेयरों में बढ़त

बाजार खुलने के बाद सबसे ज्यादा बिकवाली एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर के शेयरों में दिखाई दी. वहीं वैश्विक बाजार में डाओ 250 अंक और नैस्डैक में 128 अंक की गिरावट दर्ज की गई. वैश्विक बाजार में गिरावट का असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल रहा है. इसीलिए सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में ज्यादातर शेयर गिरावट के बाद खुले. हालांकि, फेड के प्रमुख पॉवेल के बयान से 10Y US बॉन्ड यील्ड 5% के पास पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: कई दिनों की राहत के बाद आज बढ़ेगा प्रदूषण, जानें क्या होगा AQI का स्तर

जबकि कच्चा तेल मजबूत होकर $93 प्रति बैरल के ऊपर निकल गया. वहीं डो जोन्स भी 0.75 प्रतिशत टूट गया. जबकि एसएंडपी में भी 500 0.85 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. वहीं नैस्डैक करीब 1 फीसदी फिसल गया. उधर एशियाई-प्रशांत बाजारों में भी गिरावट का दौर जारी है. साउथ कोरिया का कोस्पी आज 2 फीसदी टूटा. जबकि जापान में निक्केई 0.9 फीसदी नीचे चला गया. ऑस्ट्रेलिया में, S&P/ASX 200 के शेयर में 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

HIGHLIGHTS

  • गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार
  • बीएसई में 200 अंकों की गिरावट 
  • 70 अंक टूटकर 19,500 के पास हुआ निफ्टी

Source : News Nation Bureau

Sensex Today sensex nifty Stock Market Today Stock Market News BSE share market today Stock market
      
Advertisment