Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है. सोमवार के बाद मंगलवार को भी बाजार की शुरुआत ग्नीन जोन में हुई. उसके बाद बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. ओपनिंग के 30 मिनट बाद बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में भारी तेजी देखने को मिली. इस दौरान सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा के उछाल के साथ कोराबार करता दिखा. जबकि निफ्टी में भी 280 अंक से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया.
कैसी रही बाजार की शुरुआत?
घरेलू शेयर बाजार के लिए ये सप्ताह पॉजिटिव नजर आ रहा है. क्योंकि सोमवार को बाजार की शुरुआत ग्रीन जोन में हुई और बाजार हरे निशान के साथ ही बंद हुआ. उसके बाद मंगलवार को भी बाजार हरे निशान के साथ ओपन हुआ. इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 438.71 अंक के उछाल के साथ 74608.66 पर ओपन हुआ. जो बीते कारोबारी सत्र में 74169.95 पर बंद हुआ था. जबकि एनएसई का निफ्टी मंगलवार को 153.50 अंक की तेजी के साथ 22662.25 अंक पर खुला, जो सोमवार को 22508.75 अंक पर बंद हुआ था.
शुरुआती कारोबार में इन शेयरों में दिखी तेजी
मंगलवार के शुरुआती कारोबार में निफ्टी50 पर जिन शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला. उनमें आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा और श्रीराम फाइनेंस टॉप गैनर रहे. वहीं गिरने वाले शेयरों में एचसीएल टेक, टीसीएस, इंफोसिस और ओएनजीसी टॉप लूजर बनकर कारोबार करते दिखे.
वहीं बीएसई सेंसेक्स पर सूला, मोरपैन लैब, आरकोन, जेएसडब्ल्यूएचएल, सेनको के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली. वहीं पॉवर इंडिया, जेनसोल, एल्गीइक्विप, अतुल और एफएसएल के शेयर टॉप लूजर बनकर कारोबार करते दिखे.
कैसा रहा सोमवार का कारोबार?
इससे पहले सोमवार यानी 17 मार्च को भी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. बाजार हरे निशान पर क्लोज हुआ. बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में भारी बढ़त दर्ज की गई. सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 341 अंक के उछाल के साथ 74,169 पर क्लोज हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 115 अंक की तेजी के साथ 22,508 अंक पर बंद हुआ.
विदेशी बाजारों से मिल रहे पॉजिटिव संकेत
भारतीय बाजार में उछाल की वजह विदेशी बाजारों से मिल रहे पॉजिटिव संकेत हैं. सोमवार के बाद मंगलवार को भी विदेशी बाजारों से अच्छे संकेत मिले. उधर अमेरिकी और एशियाई बाजारों में सभी इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं.