एमएलसी 2025 : यूनिकॉर्न्स को हराकर क्वालीफायर-2 में एमआई न्यूयॉर्क
पोन मनिकवेल की याचिका पर मद्रास हाई कोर्ट का आदेश, सीबीआई को आरोपपत्र सौंपने के निर्देश
कर्नाटक: विधायक एसएन सुब्बा रेड्डी पर ईडी का शिकंजा, बेंगलुरु में 5 ठिकानों पर छापेमारी
करनाल: नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, बस-ट्रक टक्कर में ड्राइवर की मौत, कई यात्री घायल
जिसका नाम लेकर पॉपुलर हुए कपिल शर्मा, अब उसी को नहीं दे रहे काम, कॉमेडियन के सामने गिड़गिड़ाई हसीना
Dpboss Kalyan Satta Matka Result 10 July: आ गए डीपीबॉस के नतीजे, जानें किन लोगों की चमकी किस्मत
केंद्रीय मंत्री पुरी ने पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन ओपेक के साथ भारत की मजबूत साझेदारी पर दिया जोर
संगीत मेरे लिए लोगों से कनेक्ट होने का माध्यम : शिल्पा राव
Earthquake in Delhi-NCR: भूकंप के दौरान, क्या करें और क्या नहीं? इन टिप्स को फोलो करके खुद को रखें सेफ

Stock Market Today: शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स में 600 अंक का उछाल, निफ्टी 22,650 के पार

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन भी तेजी देखने को मिल रही है. इससे पहले बाजार की ओपनिंग भी ग्रीन जोन में हुई और उसके बाद बाजार में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया.

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन भी तेजी देखने को मिल रही है. इससे पहले बाजार की ओपनिंग भी ग्रीन जोन में हुई और उसके बाद बाजार में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Stock Market 18 March

शेयर बाजार में लौटी तेजी Photograph: (Freepic)

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है. सोमवार के बाद मंगलवार को भी बाजार की शुरुआत ग्नीन जोन में हुई. उसके बाद बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. ओपनिंग के 30 मिनट बाद बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में भारी तेजी देखने को मिली. इस दौरान सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा के उछाल के साथ कोराबार करता दिखा. जबकि निफ्टी में भी 280 अंक से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया.

Advertisment

कैसी रही बाजार की शुरुआत?

घरेलू शेयर बाजार के लिए ये सप्ताह पॉजिटिव नजर आ रहा है. क्योंकि सोमवार को बाजार की शुरुआत ग्रीन जोन में हुई और बाजार हरे निशान के साथ ही बंद हुआ. उसके बाद मंगलवार को भी बाजार हरे निशान के साथ ओपन हुआ. इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 438.71 अंक के उछाल के साथ 74608.66 पर ओपन हुआ. जो बीते कारोबारी सत्र में 74169.95 पर बंद हुआ था. जबकि एनएसई का निफ्टी मंगलवार को 153.50 अंक की तेजी के साथ 22662.25 अंक पर खुला, जो सोमवार को 22508.75 अंक पर बंद हुआ था.

शुरुआती कारोबार में इन शेयरों में दिखी तेजी

मंगलवार के शुरुआती कारोबार में निफ्टी50 पर जिन शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला. उनमें आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा और श्रीराम फाइनेंस टॉप गैनर रहे. वहीं गिरने वाले शेयरों में एचसीएल टेक, टीसीएस, इंफोसिस और ओएनजीसी टॉप लूजर बनकर कारोबार करते दिखे.

वहीं बीएसई सेंसेक्स पर सूला, मोरपैन लैब, आरकोन, जेएसडब्ल्यूएचएल, सेनको के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली. वहीं पॉवर इंडिया, जेनसोल, एल्गीइक्विप, अतुल और एफएसएल के शेयर टॉप लूजर बनकर कारोबार करते दिखे.

कैसा रहा सोमवार का कारोबार?

इससे पहले सोमवार यानी 17 मार्च को भी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. बाजार हरे निशान पर क्लोज हुआ. बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में भारी बढ़त दर्ज की गई. सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 341 अंक के उछाल के साथ 74,169 पर क्लोज हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 115 अंक की तेजी के साथ 22,508 अंक पर बंद हुआ.

विदेशी बाजारों से मिल रहे पॉजिटिव संकेत

भारतीय बाजार में उछाल की वजह विदेशी बाजारों से मिल रहे पॉजिटिव संकेत हैं. सोमवार के बाद मंगलवार को भी विदेशी बाजारों से अच्छे संकेत मिले. उधर अमेरिकी और एशियाई बाजारों में सभी इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं.

nifty sensex share market Stock Market Today Stock Market Today Update stock market today news
      
Advertisment