/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/09/stockmarket-68.jpg)
Stock Market ( Photo Credit : Social Media)
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है. सोमवार को बाजार की शुरुआत मिलीजुली रही लेकिन मंगलवार को बाजार ने छलांग लगाई और सेंसेक्स 80100 अंक के पार जाकर खुला. जबकि निफ्टी में भी उछाल देखने को मिला और ये 24350 के ऊपर जाकर ओपन हुआ. सोमवार को निफ्टी 24320.55 अंक पर क्लोज हुआ. जबकि सेंसेक्स 79960.38 अंक पर बंद हुआ. वहीं पिछले सप्ताह भी शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिली थी.
ऐसी रहा बाजार की शुरुआत
मंगलवार सुबह भारतीय शेयर बाजार उछाल के साथ ओपन हुआ. इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 146.83 अंक यानी 0.18 प्रतिशत चढ़कर 80,107 अंक पर ओपन हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी 30.45 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 24,351 के लेवल पर खुला. फिलहाल सेंसेक्स 80205 अंक से ऊपर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 24380 अंक के आसपार बना हुआ है. वहीं बैंक निफ्टी में भी आज उछाल देखने को मिल रहा है और ये 52500 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: PM Modi Russia Visit: पीएम मोदी की रूस यात्रा पर अमेरिका ने दी पहली प्रतिक्रिया, इस मामले में हस्तक्षेप की मांग
कैसा है निफ्टी के शेयरों का कारोबार
आज निफ्टी के शेयरों की बात करें तो निफ्टी के 1346 शेयरों में आज उछाल बना हुआ है. जबकि 304 शेयर आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी के सभी इंडेक्स में आज उछाल देखने को मिल रहा है. यहां मारुति सुजुकी में उछाल के साथ ऑटो सेक्टर को सपोर्ट मिल रहा है. इसके अलावा निफ्टी बैंक, आईटी, पीएसयू बैंक, मेटल, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस समेत सभी सेक्टर में आज तेजी का रुख बना हुआ है. वहीं रियल्टी इंडेक्स बाजार की ओपनिंग में उछाल के साथ दिखाई दिया लेकिन उसके तुरंत बाद ये सपाट जोन में आ गया.
BSE के मार्केट कैप में बढ़ोतरी जारी
अगर बात करें बीएसई के मार्केट कैप की तो इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके मार्केट कैप अब 451.97 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जिसके जल्द 452 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. बीएसई पर अभी कुल 3267 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही है. इसमें आज 2070 शेयरों तेजी देखने को मिल रही है. जबकि 1065 शेयरों में गिरावट जारी है. जबकि 132 शेयरों में आज कोई बदलाव नहीं है और ये सपाट कारोबार कर रहे हैं. वहीं 145 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है जबकि 57 शेयर लोअर सर्किट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बीएसई के 194 शेयर 52 हफ्ते के ऊंचाई पर कारोबार कर रहे हैं तो वहीं 12 शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर कारोबार में हैं.
Source : News Nation Bureau