Sensex Open Today 10 Sep 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को शुरुआती कारोबार में Share Market में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 322.96 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,516.88 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स Nifty 85.3 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,363.30 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में आज खरीदारी करें या बिकवाली, जानिए जानकारों का नजरिया
बुधवार को 171.43 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार (9 सितंबर 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 171.43 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38,193.92 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 39.35 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,278 के स्तर पर बंद हुआ था.
बीमजूमदारडॉटकॉम के फाउंडर बिटुपन मजूमदार के मुताबिक बुधवार को निफ्टी 11,200 का सपोर्ट लेने के बाद 11,278 के स्तर पर बंद हुआ. उनका कहना है कि आज के कारोबार में निफ्टी में मजबूती के साथ कारोबार हो सकता है. उनका कहना है कि निफ्टी में 11360-370 का मजबूत रेसिस्टेंस है और उसके ऊपर चलने पर तेजी का माहौल बन सकता है और 11450 और 11587 के लेवल तक पहुंच सकता है. हालांकि उनका मानना है कि वीकली एक्सपायरी होने की वजह से आज सीमित दायरे का कारोबार होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: आम आदमी को बड़ी राहत, पेट्रोल और डीजल के दाम घटे, चेक करें आज के रेट
किन शेयरों में हो रही है तेजी और मंदी
गुरुवार (10 सितंबर 2020) को शुरुआती कारोबार में आरबीएल बैंक, इंडसइंड बैंक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, केनरा बैंक, एसबीआई, नाल्को, टाटा मोटर्स, एल एंड टी फाइनेंस, एसबीआई, वोडाफोन आइडिया, बंधन बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, चोलामंडलम, रिलायंस, जिंदल स्टील, पावर फाइनेंस, मदरसनसुमी, पावर फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, बैंक ऑफ बड़ौदा और आरईसी में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
वहीं दूसरी ओर यूपीएल, एस्कॉर्ट्स, मैक्स फाइनेंशियल, भारती इंफ्राटेल, बायोकॉन, एनटीपीसी, जी इंटरटेनमेंट, भारत फोर्ज, अपोलो हास्पिटल, डॉ रेड्डीज लैब्स, सन फार्मा, केडिला हेल्थ में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, तय हो गया EPF पर मिलने वाला ब्याज
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)