Stock Market Today: शेयर बाजार में आज भी उछाल, 200 अंक चढ़ा सेंसेक्स, आईटी-ऑटो सेक्टर में तेजी

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार बुधवार को भी हरे निशान के साथ खुला. इससे पहले मंगलवार को भी बाजार में तेजी देखने को मिली थी. लेकिन पिछले सप्ताह बाजार में भारी गिरावट ने निवेशकों को परेशान किया.

author-image
Suhel Khan
New Update
stock market 29 January

शेयर बाजार में आज भी उछाल Photograph: (Freepic)

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी उछाल देखने को मिल रहा है. बाजार की ओपनिंग के वक्त सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. जबकि निफ्टी में भी उछाल देखने को मिला. बाजार की शुरुआत में प्रमुख इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स में 272 अंक यानी 0.36 प्रतिशत बढ़त देखी गई. वहीं समय के साथ बढ़कर यह 76,173.41 अंक पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी 50 की बात करें तो 70.95 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की तेजी देखी गई. इसके बाद ये 23,028.20 पर कारोबार करता दिखा.

Advertisment

सेंसेक्स के शेयर में जबरदस्त उछाल

बाजार की ओपनिंग के वक्त सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 9 शेयरों में गिरावट देखने को मिली. जबकि 21 शेयर उछाल के साथ कारोबार करते दिखे. जिन शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया उसमें इंफोसिस 1.60 प्रतिशत की तेजी के साथ शीर्ष पर रहा. जबकि उसके बाद ज़ोमैटो, टीसीएस, एचसीएलटेक और टेक महिंद्रा में तेजी देखी गई. वहीं गिरने वाले शेयरों में एनटीपीसी में सबसे अधिक 0.49 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर एशियन पेंट, और सन फार्मा के शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए.

निफ्टी 50 के शेयरों की स्थिति

अगर बात करें शुरुआत कारोबार में निफ्टी50 के शेयरों की तो यहां भी बुधवार को अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला. इस दौरान निफ्टी 50 के कुल 29 शेयर बढ़त के साथ कारोबार करते दिखाई दिए. जबकि 21 शेयरों में गिरावट देखी गई. जिन शेयरों में 29 जनवरी को सबसे ज्यादा उछाल दर्ज किया गया उनमें बजाज ऑटो में सबसे अधिक 4.40 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई.

इसके बाद इंफोसिस, बीईएल, सिप्ला और हीरो मोटोको के शेयर तेजी के साथ कारोबार करते दिखे. वहीं गिरने वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में सबसे अधिक 1.02 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी लाइफ, डॉ रेड्डीज और नेस्ले इंडिया का स्थान रहा.

आईटी और ऑटो सेक्टर में तेजी

बुधवार सुबह के कारोबार में सभी क्षेत्रों में, मीडिया और आईटी सूचकांक क्रमश: 1.59 प्रतिशत और 1.54 प्रतिशत के उछाल के साथ कारोबार करते दिखे. इसके बाद ऑटो सेक्टर में 0.92 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. वहीं उच्चतर कारोबार करने वाले बाजार के अन्य सूचकांकों में निफ्टी बैंक, वित्तीय सेवा, मैटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल शामिल हैं, जबकि एफएमसीजी सूचकांक 0.38 प्रतिशत नीचे दर्ज किया गया.

bse sensex today Stock Market Opening Stock Market Today Update Stock Market Today share market BSE Sensex Stock Market Opening Today stock market today news
      
Advertisment