Advertisment

रुपए में मजबूती से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 251 अंक ऊपर

रुपए में मजबूती के चलते सेंसेक्‍स में आज अच्‍छी शुरुआत हुई. थोड़ी देर बाद ही सेंसेक्स 251 अंक बढ़कर 35,116 के स्तर पर कारोबार करने लगा.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
रुपए में मजबूती से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 251 अंक ऊपर

stock market

Advertisment

रुपए में मजबूती के चलते सेंसेक्‍स में आज अच्‍छी शुरुआत हुई. थोड़ी देर बाद ही सेंसेक्स 251 अंक बढ़कर 35,116 के स्तर पर कारोबार करने लगा. वहीं निफ्टी 68 अंक चढ़कर 11,580 के स्तर पर पहुंच गया. रुपए की आज दो पैसे की मजबूती के साथ शुरुआत हुई.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी बढ़ा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.69 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में एशियन पेंट्स, ICICI बैंक, एमएंडएम, एचयूएळ, मारुति, एसबीई, सन फार्मा, RIL, HDFC बैंक, HDFC, इंफोसिस में तेजी है. वहीं आईटीसी, कोटक बैंक, टीसीएस, पावरग्रिड और विप्रो में गिरावट है.

और पढ़े : Post Office : बदल गईं ब्‍याज दरें, अब 6 माह पहले डबल होगा पैसा, जानें नई ब्‍याज दरें

फॉरेक्‍स मार्केट में रुपया मजबूत
Forex Market में मंगलवार को रुपया मजबूती के साथ खुला. सुबह का कारोबार शुरू होते ही रुपया डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूत होकर 73.81 के भाव पर खुला. सोमवार को रुपये में डॉलर के मुकाबले 24 पैसे की गिरावट दर्ज की गई और रुपया 73.83 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

Source : News Nation Bureau

Stock Market Live NSE live Live Market Update nifty live Share Market Live Indian Stock Market Live Market Today Indian Share Market Live bse live
Advertisment
Advertisment
Advertisment