रुपए में मजबूती से शेयर बाजार में तेजी, 186 अंक की ऊपर खुला सेंसेक्‍स

रुपए में मजबूती और क्रूड में नरमी के चलते शेयर बाजार की बुधवार को मजबूत शुरुआत हुई.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
रुपए में मजबूती से शेयर बाजार में तेजी, 186 अंक की ऊपर खुला सेंसेक्‍स

Stock Market (फाइल फोटो)

रुपए में मजबूती और क्रूड में नरमी के चलते शेयर बाजार की बुधवार को मजबूत शुरुआत हुई. आज सेंसेक्‍स करीब 200 अंक की तेजी के साथ खुला. शेयर बाजार को एशियाई बाजारों के अच्‍छे संकेतों का फायदा भी मिला.

Advertisment

तेजी कायम
सुबह सेंसेक्स 186 अंक चढ़कर 35,330 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 52 अंक की उछाल के साथ 10,634 के स्तर पर शुरु हुआ. शुरुआती कारोबार में IT को छोड़ सभी सेक्टर में खरीदारी दिख रही है.

और पढ़े : ये हैं बिना Loan के Car लेने का तरीका, 2 लाख रुपए पड़ेगी सस्‍ती

अन्‍य इंडेक्‍स में भी तेजी
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.31 फीसदी बढ़ा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.68 फीसदी की बढ़त है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी उछला है.

और पढ़ें : Petrol Pump मिलती हैं ये 6 चीजें बिल्‍कुल मुफ्त, न दे तो एक शिकायत पर रद हो जाएगा लाइसेंस

ब्रेंट क्रूड में 6 फीसदी तक की गिरावट
अगले साल तेल की मांग घटने के ओपेक के अनुमान से क्रूड में 6 फीसदी तक की भारी गिरावट देखने को मिली है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सऊदी अरब, ओपेक से प्रोडक्शन नहीं घटाने को कहा है. फिलहाल ब्रेंट क्रूड 65.5 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 55.5 डॉलर पर कारोबार कर रहा है.

Source : News Nation Bureau

share sensex nifty rupee Forex Market Dollar NSE BSE Stock market
      
Advertisment