शेयर बाजार में गुरुवार को एक्सपायरी के दिन बिकवाली हावी रही. इसके चलते शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 344 अंक यानि 1 फीसदी की गिरावट के साथ 33,690 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 100 अंक यानि 1 फीसदी गिरकर 10,125 के स्तर पर बंद हुआ.
अन्य इंडेक्स में भी गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी दबाव देखने को मिला है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी लुढ़क कर बंद हुआ है. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ बंद हुआ है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी टूटकर बंद हुआ है.
और पढ़ें : 5 लाख रुपए का फ्री में मिलेगा इलाज, ऐसे कराएं Ayushman Yojana में रजिस्ट्रेशन
गोल्ड के दाम 6 साल के हाई पर
रुपए में गिरावट के चलते लोग निवेश के लिए सेफ जगह की तलाश में रहते हैं. ऐसे में आमतौर पर गोल्ड में निवेश बढ़ जाता है. इसी के चलते गुरुवार को गोल्ड का भाव 6 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. सोने के रेट में इस बढ़त का कारण विदेशी बाजारों में मजबूती और रुपए की कमजोरी के अलावा शादी-ब्याह का सीजन होने के चलते ज्वैलरी की डिमांड निकलना माना जा रहा है. दिल्ली सराफा बाजार में सोना 125 रुपए की तेजी के साथ 32,625 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, इंडस्ट्रियल डिमांड कम रहने से चांदी में नरमी रही और इसकी कीमत 130 रुपए कम होकर 39,600 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई.
Source : News Nation Bureau