/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/29/bse-57.jpg)
Stock Market (फाइल फोटो)
रुपए में शानदार रिकवरी और एशियाई बाजारों से आए अच्छे संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. सेंसेक्स जहां 201 अंकों की उछाल के साथ 33,550 के स्तर पर सुबह खुला था, वो दोपहर में 500 अंक के ऊपर निकल गया. वहीं निफ्टी भ्ाी दोहपर बाद 178 अंक चढ़ गया.
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
सोमवार के टॉप गेनर्स में ICICI बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, डॉ रेड्डी, हीरो मोटोकॉर्प और ग्रैसिम शामिल हैं. वहीं, टॉप लूजर्स में इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और HDFC बैंक शामिल हैं.
#Sensex up by 533.38 points, currently at 33,882.69; Nifty currently at 10,183.00 pic.twitter.com/2g6KN5jdVD
— ANI (@ANI) October 29, 2018
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों मे तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी बढ़ा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.52 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.48 फीसदी बढ़ा है.
और पढ़ें : Stock Market का काला सच, 125 रुपए रह गई 1 लाख के निवेश की वैल्यू
रुपए की मजबूती
सोमवार को रुपए की मजबूत शुरुआत हुई. आज रुपए की शुरुआत 14 पैसे की मजबूती के साथ हुई और यह 73.33 रुपए के स्तर पर खुला.
Source : News Nation Bureau