Advertisment

Stock market: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 175 अंक टूटा

मंगलवार को रुपए में कमजोरी से स्‍टॉक मार्केट में गिरावट दर्ज की गई. शेयर बाजार कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स 175 अंक कमजोरी के साथ 34299 के स्तर पर बंद हुआ.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
Stock market: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 175 अंक टूटा

Sensex and nifty

Advertisment

मंगलवार को रुपए में कमजोरी से स्‍टॉक मार्केट में गिरावट दर्ज की गई. शेयर बाजार कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स 175 अंक कमजोरी के साथ 34299 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं, निफ्टी भी 47 अंक टूटकर 10301 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि सेंसेक्‍स की आज शुरुआत करीब 150 अंकों की मजबूती से हुई थी.

काफी उठापटक रही
सेंसेक्स ने आज 34233.50 का निचला स्तर छूआ, तो निफ्टी ने 10,279.35 तक गोता लगाया. सुस्ती के इस माहौल में सेंसेक्स 34295 और निफ्टी 10300 के आसपास टिके रहे. कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 174.91 अंक यानि 0.51 फीसदी गिरकर 34,299.47 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 47 अंक यानि 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 10301.05 के स्तर पर बंद हुआ है.

अन्‍य इंडेक्‍स में रही गिरावट
ऑटो, एफएमसीजी, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिला है. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी आज करीब 2 फीसदी टूटा है, जबकि बीएसई का टेलीकॉम इंडेक्स 0.8 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 2.6 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 2 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

रुपए में रिकॉर्ड गिरावट
डॉलर के मुकाबले रुपए में आज 22 पैसे की कमजोरी दर्ज की गई. हालांकि सुबह रुपया 19 पैसे की मजबूती के साथ 73.87 पर खुला था, लेकिन थोड़ी देर बाद ही यह नीचे जाने लगा और दिन के अंत में यह 74.29 रुपए के स्‍तर पर बंद हुआ. यह रुपए का सबसे निचला स्‍तर है.

Source : News Nation Bureau

decline sensex currencies nifty midcap rupee Trading Dollar global market BSE Stock market
Advertisment
Advertisment
Advertisment