/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/26/bse-14.jpg)
Stock Market (फाइल फोटो)
शुक्रवार को भी शेयर बाजार शुरुआत गिरावट के साथ हुई. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स Sensex 143 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 33,547 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स Nifty 51 अंक यानि 0.5 फीसदी गिरकर 10,074 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
अन्य इंडेक्स में भी गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव नजर आ रहा है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी दिख रही है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी लुढ़का है.
और पढ़ें : Stock Market का काला सच, 125 रुपए रह गई 1 लाख के निवेश की वैल्यू
एशियाई बाजारों में कमजोरी
एशियाई बाजारों में कमजोरी नजर आ रही है. जापान के निक्केई 225 में 200 अंकों से ज्यादा गिरावट है. हैंग सेंग में करीब 400 अंकों की गिरावट है. वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 68 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी में 53 अंकों की गिरावट है. स्ट्रेट्स टाइम्स में भी करीब 2 फीसदी की कमजोरी दिख रही है. ताइवान वेटेड इंडेक्स करीब 70 अंक कमजोर हुआ है. शंघाई कम्पोजिट में 18 अंकों की गिरावट है.
Sensex down by 237.03 points, currently at 33,453.06 ; Nifty currently at 10,033.05 pic.twitter.com/maMVSTac6Z
— ANI (@ANI) October 26, 2018
रुपए में भी गिरावट
शुक्रवार को रुपए में गिरावट और बढ़ गई. आज रुपया 17 पैसे कमजोर होकर डॉलर के मुकाबले 73.44 रुपए के स्तर पर खुला. रुपए में गिरावट का सबसे बड़ा कारण निर्यातकों की तरफ से भारी मांग कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में ज्यादा कीमत है.
Source : News Nation Bureau