logo-image

Stock Market Record: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, ऑलटाइम हाई पर पहुंचे सेंसेक्स-निफ्टी

Stock Market Today: शेयर बाजार ने आज एक और नया रिकॉर्ड बनाया और फिर से रिकॉर्ड हाई के साथ ओपन हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी ने अभी भी तेजी बनी हुई है.

Updated on: 08 Apr 2024, 11:51 AM

नई दिल्ली:

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है. सप्ताह के पहले दिन भी बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया और ये रिकॉर्ड हाई पर ओपन हुआ. सेंसेक्स भी ऑलटाइम हाई पर ओपन हुआ. सुबह 9.15 बजे बीएसई का सेंसेक्स 307.22 अंक या 0.41 फीसदी बढ़त के साथ 74,555.44 पर खुला. जबकि एनएसई का निफ्टी 64.65 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,578.35 अंक पर ओपन हुआ. इसी के साथ बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन पहली बार 400 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. इसी के साथ इसका एमकैप 400.88 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices Today: सप्ताह के पहले दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या हैं रेट

सेंसेक्स-निफ्टी नए ऑलटाइम हाई पर

आज बीएसई का सेंसेक्स पहली 74600 के लेवल के पार निकला है और इसने 74,690 का नया ऐतिहासिक शिखर छू लिया है. वहीं एनएसई का निफ्टी पहली बार 22,646.35 के लेवल पर चला गया. सबा दें कि आज के ये लेवल दोनों ही इंडाइसेज के सर्वाधिक उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं.

प्री-ओपनिंग में ऐसी रही बाजारी की स्थिति

वहीं प्री-ओपनिंग में भी बाजार में उछाल देखने को मिला. बीएसई का सेंसेक्स 357 अंक चढ़कर 0.48 फीसदी उछलकर 774605 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. जबकि एनएसई का निफ्टी 67.75 अंक या 0.30 फीसदी उछाल के साथ 22581 के लेवल पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड, 71000 के पार निकली पीली धातु, 82 हजार से ऊपर चांदी

सेंसेक्स और निफ्टी पर शेयरों का हाल

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में आज उछाल बना हुआ है. जबकि 5 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. जबकि एनएसई निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में मजबूती बनी हुई है. वहीं 10 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में एमएंडएम टॉप गेनर हैं. वहीं पावरग्रिड, एक्सिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में में भी आज उछाल है. सेंसेक्स पर लिस्टेड कंपनियों में टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील कंपनियों के शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता को दी गई Y प्लस सुरक्षा, हैदराबाद में ओवैसी को दे रही हैं टक्कर