logo-image

Share Market: हर चरण की वोटिंग के बाद कैसी रही शेयर बाजार की चाल, पढ़ें पूरी खबर

Share Market: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के पांच चरण के चुनाव खत्म हो चुके हैं. पांच चरणों के दौरान सबसे कम वोटिंग पांचवे चरण में हुई है. पांचवे चरण में 62.87 फीसदी मतदान हुआ है.

Updated on: 08 May 2019, 01:53 PM

highlights

  • पांचवे चरण में सबसे कम वोटिंग, पांचवे चरण में 62.87 फीसदी मतदान
  • 24 अप्रैल को सेंसेक्‍स 490 अंकों की जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ
  • 7 मई को सेंसेक्स 323.71 अंक लुढ़ककर 38,277 अंक पर बंद हुआ

नई दिल्ली:

Share Market: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के पांच चरण के चुनाव खत्म हो चुके हैं. पांच चरणों के दौरान सबसे कम वोटिंग पांचवे चरण में हुई है. पांचवे चरण में 62.87 फीसदी मतदान हुआ है. इस रिपोर्ट में देखेंगे कि कैसे वोटिंग का असर शेयर बाजार पर भी पड़ा है. जानकारों के मुताबिक मतदान के अगले दिन शेयर मार्केट की चाल वोटिंग के हिसाब से तय होती है. 5 चरणों में हुए मतदान से शेयर बाजार में क्या असर पड़ा है आइये उसको समझने की कोशिश करते हैं.

यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस (Insurance) और निवेश में फर्क समझना बेहद जरूरी, जानें पूरा गणित

पहला चरण (11 अप्रैल): 20 राज्य 91 सीट (69.50 फीसदी मतदान)
पहले चरण में 20 राज्यों के 91 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई. आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीट, तेलंगाना की 17 सीट के लिए मतदान हुआ. वोटिंग के अगले दिन 12 अप्रैल को सेंसेक्स 85 अंकों की मजबूती के साथ 38,692 पर और निफ्टी 16 अंकों की मजबूती के साथ 11,613 पर खुला. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 200 अंक तक बढ़ने के बाद अंत में 160.10 अंकों की मजबूती के साथ 38,767.11 अंक पर बंद हुआ.

दूसरा चरण (18 अप्रैल): 13 राज्य 95 सीट (69.44 फीसदी मतदान)
वोटिंग के अगले दिन 19 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर शेयर मार्केट बंद था. वहीं शनिवार और रविवार होने की वजह से मार्केट बंद थे. 22 अप्रैल को सेंसेक्स 18 अंक की मजबूती के साथ 39,160 पर खुला. निफ्टी 26 अंक की नरमी के साथ 11,711.55 पर खुला. सेंसेक्स 495 अंकों की गिरावट के साथ 38,645 पर और निफ्टी 158 अंकों की कमजोरी के साथ 11,594.45 पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: देश के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं

तीसरा चरण (23 अप्रैल): 15 राज्य 117 सीट (68.40 फीसदी मतदान)
24 अप्रैल को सेंसेक्स 108 अंक मजबूत होकर 38,672.63 के स्तर पर खुला. निफ्टी भी 36 अंक मजबूत होकर 11600 के स्तर को पार कर गया. सेंसेक्‍स 490 अंकों की जोरदार तेजी के साथ 39,055 के स्‍तर पर बंद हुआ. निफ्टी 150 अंक की रिकॉर्ड तेजी के साथ 11,726 अंक पर बंद हुआ.

चौथा चरण (29 अप्रैल): 9 राज्य 71 सीट (65.51 फीसदी मतदान)
30 अप्रैल को भारी गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के शुरुआती दौरा में सेंसेक्‍स 150 प्वाइंट तक लुढ़क गया. निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 36 प्वाइंट गिरकर 39,032 अंक बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! ग्राहकों को पेट्रोल-डीजल सस्ता मिलने की उम्मीद बढ़ी, पढ़ें पूरी खबर

पांचवां चरण (6 मई): 7 राज्य 51 लोकसभा सीट (62.87 फीसदी मतदान)
6 मई को भारी गिरावट के बाद 7 मई को शेयर बाजार ने जोरदार रिकवरी की. सेंसेक्‍स 215 प्वाइंट की उछाल के साथ 38,815 के स्‍तर पर खुला. निफ्टी 54 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,652 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 323.71 अंक लुढ़ककर 38,277 अंक पर बंद हुआ.