Sensex Open Today 27 Aug 2020 (Photo Credit: IANS )
मुंबई:
Sensex Open Today 27 Aug 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. गुरुवार (27 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 219.61 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,293.53 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 59.7 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,609.30 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में आज मजबूती के आसार, जानिए सुबह की बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स
बुधवार को 0.59 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 230.04 अंकों यानी 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 39,073.92 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 77.35 अंकों यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 11,549.60 पर बंद हुआ था. बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 86.30 अंकों की तेजी के साथ 38,930.18 पर खुला और 39,111.55 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,765.09 रहा था.
किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
गुरुवार (27 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में गोदरेज प्रॉपर्टीज, इंडसइंड बैंक, इक्विटास होल्डिंग, नाल्को, एचडीएफसी, सेंचुरी, बंधन बैंक, जी इंटरटेनमेंट, जीएमआर इंफ्रा, टाटा मोटर्स, अशोक लीलेंड, अपोलो हास्पिटल, मैक्स फाइनेंशियल, सन टीवी नेटवर्क, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, पीरामल इंटरप्राइजेज, सन टीवी नेटवर्क, एक्साइड इंडस्ट्रीज, एसबीआई, वोल्टास, सिप्ला, एचडीएफसी बैंक, अंबुजा सीमेंट्स, पावर फाइनेंस, वोल्टास और आईसीआईसीआई बैंक में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
वहीं दूसरी ओर टीवीएस मोटर, हीरो मोटोकॉर्प, पेट्रोनेट एलएनजी, बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स, बजाज फाइनेंस, आईजीएल, महानगर गैस, टाटा केमिकल्स, चोलामंडलम, सेल, श्रीसीमेंट्स, गोदरेज कंज्यूमर, वेदांता, गोदरेज कंज्यूमर, एचयूएल और यूनाइटेड स्प्रिट्स में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: एक दिन की ब्रेक के बाद आज फिर महंगा हो गया पेट्रोल, जानिए नए रेट
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)