Stock Markert Today: भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर से रौनक लौट आई है. कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में ओपन हुआ. इसके साथ ही बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 हरे निशान के साथ खुले. फिलहाल दोनों में तेजी देखने को मिल रही है. इससे पहले पिछले कई दिनों से बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही थी. हालांकि सोमवार को बाजार हरे निशान के साथ खुला था लेकिन आधे घंटे के भीतर ही इसमें भारी गिरावट देखने को मिली. इसके बाद मंगलवार को भी बाजार लाल निशान के साथ खुला और गिरावट के साथ ही बंद हुआ.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 215 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 73,149.35 पर ओपन हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी 0.24 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,136.15 पर खुला. फिलहाल इसमें तेजी देखने को मिल रही है. सुबह 9.50 बजे बीएसई का सेंसेक्स 540.73 अंक यानी 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 73,530.66 अंक पर कारोबार करता दिखा. वहीं एनएसई का निफ्टी50, 161.20 अंक यानी 0.73 प्रतिशत उछाल के साथ 22,243.85 अंक पर ट्रेंड करता दिखा.
इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा उछाल
बुधवार को जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली. उनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, बीपीसीएल और और अदानी पोर्ट्स शामिल हैं. ये सभी शेयर शुरुआती कारोबार में काफी मजबूत स्थिति में नजर आए.
इन शेयरों में दिखी गिरावट
वहीं बुधवार के शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई उनमें बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एसबीआई लाइफ, एचडीएऱफसी बैंक और सन फार्मा शामिल हैं.
मंगलवार को कैसी रही बाजार की चाल
अगर कल यानी मंगलवार के कारोबार की बात करेंगे तो 4 मार्च को बाजार रेड जोन में ओपन हुआ और गिरावट के साथ ही बंद हुआ. मंगलवार को बीएसई पर सेंसेक्स 96 अंकों की गिरावट के साथ 72,989.93 पर बंद हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी 0.17 फीसदी टूटकर 22,082.65 पर क्लोज हुआ. वहीं दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एसबीआई, बीपीसीएल, कोल इंडिया, टीसीएस के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला. जबकि बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फिनसर्व, नेस्ले और एचसीएल टेक में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई.