Stock Market Opening Today: शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट जारी

Stock Market Opening Today: घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का दौर थम नहीं रहा. सोमवार को भी बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. मार्केट के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी भी लाल निशान के साथ ओपन हुए.

author-image
Suhel Khan
New Update
Stock Market 16 December

शेयर बाजार में गिरावट जारी (Social Media)

Stock Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार के पिछला सप्ताह ठीक नहीं रही. हालांकि दिसंबर के पहले सप्ताह में बाजार में जबरदस्त उछाल देखा गया, जिससे निवेशकों को अक्टूबर से चल रही गिरावट के चलते हुए नुकसान की भरपाई करने का अच्छा मौका मिला. इस बीच आज यानी सोमवार को खुले बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है.

Advertisment

सप्ताह के पहले ही दिन बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ ओपन हुए. उसके बाद इसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार को बाजार की ओपनिंग के शुरुआती आधे घंटे में बीएसई का सेंसेक्स 63.95 अंक यानी 0.08 प्रतिशत गिरकर 82,069 पर कारोबार करता दिखा, वहीं निफ्टी 50 2 अंक यानी 0.01 प्रतिशत के उछाल के साथ 24,770 अंक पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: DRDO ने उड़ाई दुनिया की नींद, बना रहा ऐसा हथियार-दुश्मनों पर बरसाएगा मौत, चीन ही नहीं रूस-अमेरिका भी हैरान!

शुक्रवार को हरे निशान के साथ बंद हुआ था बाजार

इससे पहले शुक्रवार का भारतीय बाजार हरे निशान के साथ बंद हुआ था. बाजार में शुरुआती गिरावट को कम करने के बाद बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले बंद से 843.16 अंक यानी 1.04 प्रतिशत उछाल के साथ 82,133.12 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 50 219.60 अंक यानी 0.89 प्रतिशत बढ़कर 24,768.30 पर क्लोज हुआ था.

वहीं निफ्टी एफएमसीजी, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और फाइनेंशियल में 1.29 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ सेक्टोरल सूचकांक मिक्स पर बंद हुआ था. वहीं दूसरी ओर, निफ्टी मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी और हेल्थकेयर इंडेक्स लाल निशान के साथ क्लोज हुए थे.

ये भी पढ़ें: ​​Cyclone Chido Update: फ्रांस में चक्रवाती तूफान 'चिडो' का कहर, 1000 लोगों के मारे जाने की आशंका

इन शेयरों में दिखेगी तेजी

गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स के मुताबिक, सोमवार को भारतीय इक्विटी की धीमी शुरुआत हुई. वहीं आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. दरअसल, कंपनी ने 1,628 करोड़ रुपये में नवी मुंबई आईआईए प्राइवेट लिमिटेड में 74 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की. शेष 26 प्रतिशत हिस्सेदारी सिडको के पास बनी रहेगी. जिससे रिलायंस के शेयरों में तेजी आ सकती है.

ये भी पढ़ें: Indigo Istanbul Flight: तुर्किये में फंसे 400 यात्री दो दिन बाद आखिरकार भारत पहुंचे, इस वजह से हुई परेशानी

इसके अलावा डिक्सन टेक्नोलॉजीज में भी आज उछाल संभव है. दरअसल, कंपनी प्रस्तावित संयुक्त उद्यम के लिए विवो इंडिया के साथ एक समझौते पर किए हैं. जो स्मार्टफोन सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के ओईएम व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करेगी.

उधर ल्यूपिन ने अपने मधुमेह पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए बोहरिंगर इंगेलहेम से तीन ट्रेडमार्क प्राप्त किए. ट्रेडमार्क, गिबटुलियो, गिबटुलियो मेट और अजाडुओ, मधुमेह के उपचार के लिए प्रमुख घटक हैं और मार्च तक ल्यूपिन में स्थानांतरित हो जाएंगे. इसलिए इसके शेयरों में आज उछाल देखने को मिल सकता है.

Stock market Stock Market Today bse sensex today BSE Sensex NSE Nifty Bombay Stock Market Asian stock markets
      
      
Advertisment