Stock Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को मामूली गिरावट के साथ खुला. हालांकि बाजार खुलने के आधे घंटे के भीतर इसमें सुधार आने लगा. बाजार में गिरावट का कारण ग्लोबल बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों को बताया जा रहा है. शुरुआती बाजार में बैंक निफ्टी में गिरावट देखने को मिली. वहीं ऑटो, पीएसयू बैंक जैसे सेक्टोरल इंडेक्स में भी गिरावट का रुख देखने को मिला. हालांकि आईटी शेयरों में तेजी से बाजार से सपोर्ट मिला. एफएमसीजी इंडेक्स भी गिरावट के साथ खुला लेकिन पांच मिनट के अंदर ही इस एफएमसीजी सेक्टर में आधा फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया.
ऐसी रही बाजार की शुरुआत
बुधवार को सुबह सवा नौ बजे बीएसई का सेंसेक्स एकदम सपाट दिखाई दिया और इसमें सिर्फ 6.83 अंक की बढ़त देखने को मिली. इसी के साथ ये 81,928 अंक पर ओपन हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी भी मामूली गिरावट के साथ ओपन हुआ. इसमें 7.10 अंक की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद ये 25,034 अंक पर खुला. निफ्टी में ओपनिंग के समय 1296 शेयरों में उछाल देखने को मिला. जबकि 346 शेयरों में गिरावट देखी गई.
ये भी पढ़ें: AFG vs NZ: ग्रेटर नोएडा स्टेडियम की बदहाली पर अफगानिस्तान बोर्ड का आया बयान, बोले- BCCI ने हमें...
शेयर बाजार में दिखा अनोखा ट्रेड
बुधवार सुबह जब बाजार खुला तो बैंक निफ्टी में गिरावट देखने को मिली. लेकिन ओपनिंग के 15 मिनट बाद ही ये फायदे में आ गया और उछाल के साथ कारोबार करने लगा. एफएमसीजी सेक्टर में ब्रिटानिया में तेजी है, जबकि आईटीसी भी करीब ऑलटाइम हाई के पास पहुंच गया. वहीं सुबह 9.30 बजे स्टॉक मार्केट में सेंसेक्स 81,773.78 और निफ्टी 24,995.65 पर कारोबार करता दिखाई दिया.
निफ्टी के इन शेयरों में गिरावट
निफ्टी पर जिन शेयरों में आज गिरावट दिखाई दे रही है उनमें ओएनजीसी भी शामिल है. बुधवार सुबह ओएनजीसी में कच्चे तेल की गिरावट के बाद निचले स्तरों पर कारोबार देखा गया. जबकि टाटा मोटर्स के शेयर में भी गिरावट देखी गई. हालांकि आज एफएमसीजी बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. जिसमें आईटी इंडेक्स साथ दे रहा है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: यूपी-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में भी झमाझम बारिश की चेतावनी
मंगलवार को ऐसी रही थी बाजार की क्लोजिंग
अगर बात करें मंगलवार की तो कल बीएसई सेंसेक्स 361.75 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,921.29 अंक पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी50 में क्लोजिंग के वक्त 104.70 अंक यानी 0.42 फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये 25,041.10 अंक पर बंद हुआ.