Stock Market Opening: शेयर बाजार में मामूली गिरावट, 85 अंक टूटकर खुला सेंसेक्स, निफ्टी की 24,174 अंक पर ओपनिंग

Stock Market Opening Today: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. सोमवार और मंगलवार के उछाल के बाद बुधवार को बाजार में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, आज बाजार में मामूली गिरावट देखी जा रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Stock Market Opening 27 Nov

शेयर बाजार की गिरवाट के साथ शुरुआत (Social Media)

Stock Market Opening Today: घरेलू बाजार में दो दिन की तेजी के बाद एक बार फिर से गिरावट देखने को मिल रही है. कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बाजार की शुरुआत मामूली गिरावट के साथ हुई. इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 85 अंक टूटकर 79,918.26 अंक पर ओपन हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 24,174.05 पर ओपन हुआ.

Advertisment

इन शेयरों में देखी जा रही तेजी

बुधवार को बाजार की ओपनिंग के बाद निफ्टी पर एमएंडएम, कोल इंडिया, एनटीपीसी, बीपीसीएल और विप्रो के शेयरों बढ़ोतरी देखने को मिली. हालांकि अडाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, सिप्ला और टाटा स्टील के शेयरों में आज भी गिरावट जारी है.

ये भी पढ़ें: Cheap Clothes: 3 रुपए में शर्ट और 9 रुपए में मिल जाएगी पैंट, दिल्ली के इन इलाकों में सजता सबसे सस्ता मार्केट

कैसा रहा कल बाजार का हाल

अगर बात करें कल यानी मंगलवार की तो सप्ताह के दूसरे दिन बाजार की शुरुआत अच्छी हुई, लेकिन ये लाल निशान के साथ बंद हुआ. बीएसई का सेंसेक्स 105 अंकों की गिरावट के साथ 80,004.06 पर बंद हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 24,195.45 पर क्लोज हुआ. मंगलवार को करीब 2179 शेयरों में तेजी देखी गई. जबकि 1580 शेयरों में गिरावट जारी रही. वहीं 105 शेयरों में कोई बदलाव नजर नहीं आया.

ये भी पढ़ें: महिला अधिकारियों में बहुत ईगो है: सैन्य रिपोर्ट में बताया गया- जूनियरों के साथ लेडी CO का रिलेशनशिप क्यों है टॉक्सिक; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

कल के कारोबार के दौरान ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, श्रीराम फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंफोसिस के शेयर टॉप गेनर रहे. जबकि अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा और बजाज ऑटो के शेयर टॉप लूजर की लिस्ट में शामिल रहे. मंगलवार को बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करता दिखा. वहीं सेक्टोरल फ्रंट पर ऑटो, पावर, फार्मा, ऑयल एंड गैस में 1-1.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं एफएमसीजी, आईटी, मेटल में 0.5-1 प्रतिशत की तेजी देखी गई.

ये भी पढ़ें: UP: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत

क्या हैं ग्लोबल बाजार में संकेत

फिलहाल एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है. वहीं अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर क्लोज हुआ. दरअसल, ट्रंप की चीन और पड़ोसी अमेरिकी देशों पर अधिक टैरिफ की धमकी के चलते अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली. शुरुआती बाजार में एशिया-प्रशांत बाजार में एएसएक्स 200 ने 0.4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. वहीं निक्केई में 0.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. जबकि कोस्पी में भी मामूली गिरावट देखने को मिली.

Stock Market Opening Today Stock Market Opening sensex NSE BSE nifty BSE Sensex
      
Advertisment