Stock Market Opening: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स की 81800 से ऊपर ओपनिंग

Stock Market Opening Today: शेयर बाजार के लिए दिसंबर का महीना अच्छा नजर आ रहा है. क्योंकि दिसंबर की शुरुआत से ही स्टोक मार्केट में उछाल देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को भी बाजार हरे निशान के साथ खुला.

Stock Market Opening Today: शेयर बाजार के लिए दिसंबर का महीना अच्छा नजर आ रहा है. क्योंकि दिसंबर की शुरुआत से ही स्टोक मार्केट में उछाल देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को भी बाजार हरे निशान के साथ खुला.

author-image
Suhel Khan
New Update
stock market 6 December

शेयर बाजार की शानदार शुरुआत (Social Media)

Stock Market Opening Today: शेयर बाजार के लिए ये सप्ताह अच्छा रहा है. नवंबर के बाद ये पहला सप्ताह है जब बाजार के सभी दिनों में निवेशकों को अच्छा मुनाफा हुआ है. कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी आज (शुक्रवार) को भी बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई. शुक्रवार को सेंसेक्स 119 अंक चढ़कर 81884 अंक पर ओपन हुआ. जबकि निफ्टी मामूली 21 अंक की तेजी के साथ 24729 अंक पर खुला. वहीं बैंक निफ्टी 31 अंक के मामूली उछाल के साथ 53634 पर ओपन हुआ.

Advertisment

इन शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन जिन शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा है. उनमें आईटीआई लिमिडेट 8.50 के उछाल के साथ 307 से ऊपर ट्रेंड कर रहा है. जबकि ब्लू स्टार लिमिडेट में आज 5.40 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और ये फिलहाल 2070 से ऊपर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Kisan Andolan: दिल्ली कूच करने पर अड़े पंजाब के किसान, शंभू बॉर्डर से आज चलेगा पहला जत्था, हरियाणा में बढ़ाई गई सुरक्षा

वहीं गोदावरी पॉवर में 5.70 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और ये 217 रुपये से ऊपर ट्रेंड कर रहा है. जबकि महाराष्ट्र सीमलेस लिमिटेड में आज चार प्रतिशत से ज्यादा का उछाल है और ये फिलहाल 772 रुयये पर कारोबार कर रहा है. वहीं रिट्स लिमिडेट में आज 3.41 प्रतिशत की तेजी बनी हुई है इसके साथ ये 297 से ऊपर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Weather Update Today: दिल्ली-UP वालों को झेलनी पड़ेगी मौसम की मार, ठंड और कोहरा बढ़ाएगा मुसीबत; यहां होगी जबरदस्त बारिश

सेंसेक्स पर लिस्टेड कंपनियों के शेयरों का हाल

वहीं शुक्रवार के कारोबार की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स में पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से 17 के शेयर में आज तेजी देखने को मिली. जबकि 13 शेयरों में गिरावट का रुख देखा गया. वहीं एनएसई के 2880 शेयरों में से 1495 हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं वहीं जबकि 1310 शेयरों में आज गिरावट बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: BIG NEWS: सरकार ने एक झटके में खत्म कर दी महिलाओं की टेंशन, अब मिलेगी इतनी रकम

वहीं 77 शेयरों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं है. कारोबार की शुरुआत में ही बीएसई में आईटीसी का शेयर सबसे अधिक तेजी के साथ कारोबार करता दिखा. इस दौरान इसमें 1.21 प्रतिशत का उछाल देखा गया और ये 473.20 पर ओपन हुआ. वहीं टीसीएस के शेयर में भी तेजी देखी गई. इसमें आज सुबह 0.99 फीसदी का उछाल देखा गया और ये 4415.00 पर कारोबार करता दिखा.

nifty sensex NSE Stock Market Opening Today Stock Market Opening BSE Nifty Sensex
      
Advertisment