/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/14/stock-market-16.jpg)
Stock Market ( Photo Credit : Social Media)
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में पिछले सप्ताह से ही गिरावट का दौर देखने को मिला. सोमवार को भी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली, हालांकि आज यानी मंगलवार को को बाजार संभला और हरे निशान के साथ ओपन हुआ. शुरुआत कारोबार में बाजार में मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उछाल देखने को मिला. मंगलवार सुबह सवा नौ बजे सेंसेक्स 73,000 के ऊपर निकल गया तो निफ्टी 22,155 के लेवल से ऊपर चढ़ गया. बैंक निफ्टी में ज्यादा तेजी नहीं देखने को मिली. आईटी के शेयरों में बढ़त के चलते बाजार को सपोर्ट मिलता दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने दाखिल किया नामांकन, तीसरी बार वाराणसी से चुनावी रण में उतरे प्रधानमंत्री
कैसी रही बाजार की शुरुआत
सुबह 9.15 बजे बाजार खुलने पर बीएसई सेंसेक्स 79.41 अंक या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 72,696 अंक पर खुला. जबकि एनएसई निफ्टी 8.85 की मामूली तेजी के साथ 22,112 के लेवल पर ओपन हुआ.
सेंसेक्स के शेयरों का अपडेट
शुरुआती बाजार में सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में उछाल देखने को मिला. जबकि 9 शेयर में गिरावट देखी गई. सबसे ज्यादा तेजी जेएसडब्ल्यू स्टील में देखी गई. ये 1.79 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार करता दिखा. जबकि पावरग्रिड, एनटीपीसी, एमएंडएम, टाटा स्टील और मारुति सुजुकी के शेयर भी तेजी देखी गई.
ये भी पढ़ें: PM Modi Nomination: मां की इन दो नसीहतों पर काम कर रहे पीएम मोदी, सीएम और पीएम रहते दिया मूल मंत्र
निफ्टी पर कैसा रहा शुरुआत में कारोबार
वहीं निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में तेजी देखने को मिली. जबकि 19 शेयरों में गिरावट का रुख देखा गया. निफ्टी का टॉप गेनर श्रीराम फाइनेंस रहा जो 3.27 फीसदी चढ़कर कारोबार करता नजर आया. वहीं हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को, पावरग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर भी बढ़त दिखने को मिली. निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सिप्ला 2 प्रतिशत टूट के साथ कारोबार करता दिखा. वहीं अडानी पोर्ट्स में एक फीसदी की गिरावट देखने को मिली. जबकि अपोलो हॉस्पिटल, नेस्ले, टाटा कंज्यूमर्स के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: Mumbai hoarding collapse: मुंबई अवैध होर्डिंग का लिम्का बुक में था नाम दर्ज, जानें किस लापरवाही ने ली लोगों की जान
फिलहाल क्या है सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
दोपहर 12.18 बजे सेंसेक्स 187.90 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,964.03 के अंक पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 50, 74.35 यानी 0.34 प्रतिशत उछाल के साथ 22,178.40 अंक पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं बैंक निफ्टी 7.40 यानी 0.015 प्रतिशत चढ़कर 47,761.50 अंक पर कारोबार कर रहा है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us