Stock Market Today: आज भी लाल निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट जारी

Stock Market Today: शेयर बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही. इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र की शुरुआत भी लाल निशान के साथ हुई. इसी के साथ सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे.

author-image
Suhel Khan
New Update
stock market 21 February

शेयर बाजार में गिरावट जारी Photograph: (Freepic)

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी है. शुक्रवार को इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र की शुरुआत भी लाल निशान के साथ हुई. बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले. इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 159.84 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,576.12 पर ओपन हुआ. जबकि निफ्टी 50, 49.70 अंक यानी 0.22 प्रतिशत टूटकर 22,863.45 के स्तर पर खुला. इसके साथ ही फाइनेंशियल, ऑटो और ऑयल शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली.

Advertisment

सेंसेक्स पर टाटा स्टील, जोमैटो में तेजी

बता दें कि अमेरिकी व्यापार टैरिफ चिंताओं और वैश्विक बाजार की चाल के साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली के चलते बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. शुक्रवार को बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स पर टाटा स्टील, जोमैटो और एलएंडटी टॉप गेनर रहे, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. बाजार में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है.

निफ्टी के शेयरों की स्थिति

वहीं निफ्टी 50 के शेयरों में भी शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. निफ्टी पर महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे. जबकि सिप्ला, सन फार्मा और भारती एयरटेल के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल रहे.

प्री-ओपनिंग सेशन में भी दिखी बाजार में गिरावट

यही नहीं प्री-ओपनिंग सेशन में भी बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिला. वैश्विक बाजारों से मिल रहे संकेतों के चलते प्री-ओपनिंग सेशन में बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों इंडेक्स लाल निशान के साथ कारोबार करते दिखे. प्री-ओपन में सेंसेक्स 123.32 अंक यानी 0.16 फीसदी टूटकर 75,612.64 पर कारोबार करता दिखा. जबकि निफ्टी 50, 55.95 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,857 के स्तर पर आ गया.

क्या है वैश्विक बाजार की स्थिति?

वहीं वैश्विक बाजारों पर नजर डालें तो एशिया बाजारों में भी शुक्रवार को मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. जापान के निक्केई 225 में 0.43 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. क्योंकि, जापान में जनवरी महंगाई दर 4 प्रतिशत तक पहुंच गई. जो पिछले साल जनवरी के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर दर्ज की गई. वहीं कोर महंगाई दर 3.2 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया. उधर दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी शुक्रवार सुबह 0.31 प्रतिशत टूटकर कारोबार करता दिखा. जबकि ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200, 0.012 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा.

sensex Stock Market Today Update Stock Market Today nifty share market today stock market today news BSE Sensex
      
Advertisment