Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी है. सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को बाजार लाल निशान के साथ ओपन हुआ. ओपनिंग के साथ ही बाजार में जबरदस्त गिरावट शुरू हो गई. बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी भर भराकर गिर गए. इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स ओपनिंग के एक मिनट बाद ही 437.87 अंक की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा. उसके बाद ये गिरकर 73,677.30 अंक पर ट्रेड करते नजर आया. जबकि एनएसई का निफ्टी50 142.20 अंक की गिरावट के साथ 22,318.10 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग?
मंगलवार को बाजार की ओपनिंग निराशाजनकर रही और दोनों प्रमुख इंडेक्स लाल निशान के साथ ओपन हुए. बाजार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 371.27 अंक टूटकर 73743.88 पर खुला, जो सोमवार को 74115.17 अंक पर क्लोज हुआ था. वहीं एनएसई का निफ्टी 114.35 अंक की गिरावट के साथ 22345.95 के स्तर पर ओपन हुआ. जो आखिरी कारोबारी सत्र में 22460.30 पर बंद हुआ था.
कारोबार की शुरुआत में टूटे ये स्टॉक्स
बाजार की शुरुआत में निफ्टी पर इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. वहीं आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, ओएनजीसी के शेयर हरे निशान के साथ कारोबार करते दिखे. यही नहीं मंगलवार के शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान के साथ कारोबार करते दिखे.
इन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट
मंगलवार सुबह जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. उनमें इंडसइंड बैंक के शेयर में 18 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद इन्फोसिस के शेयर 2.98 फीसदी टूटकर कारोबार करते दिखे. जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2.25 फीसदी टूट गए. ज़ोमैटो में 1.96 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.32 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
कैसा है एशियाई बाजारों का हाल?
वहीं बात करें एशियाई बाजारों के बारे में तो मंगलवार को लगातार तीसरे सत्र में यहां भी गिरावट देखने को मिली. नैस्डैक100 साल 2022 के बाद से अपने सबसे खराब दिनों से गुजर रहा है और ये 3.8 प्रतिशत टूटकर कारोबार कर रहा है. वहीं सोमवार को अमेरिका में एसएंडपी 500 में 2.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. टेस्ला इंक में 15 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं जापान के एसएंडपी 500 वायदा में 0.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. जबकि टॉपिक्स में 1.9 प्रतिशत टूटकर ट्रेड करता दिखा. उधर ऑस्ट्रेलिया के एसएंडपी/एएसएक्स 200 भी 1.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा.