Stock Market Today: उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 550 अंक की तेजी, निफ्टी 23,500 के पार

Stock Market Today: सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत उछाल के साथ हुई. बीते सप्ताह भी भारतीय बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. माना जा रहा है ये सप्ताह भी निवेशों के लिए फायदेमंद साबित होगा.

Stock Market Today: सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत उछाल के साथ हुई. बीते सप्ताह भी भारतीय बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. माना जा रहा है ये सप्ताह भी निवेशों के लिए फायदेमंद साबित होगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Stock Market 24 March

शेयर बाजार में तेजी जारी Photograph: (Freepic)

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर से बहार लौट आई है. पिछले सप्ताह से शुरू हुई बाजार में तेजी का सिलसिला इस सप्ताह भी देखने को मिल रहा है. सप्ताह के पहले दिन बाजार उछाल के साथ खुला. इस दौरान बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 में तेजी देखने को मिली. इसके साथ ही बैंक निफ्टी भी ग्रीन जोन में कारोबार करता दिखा. ओपनिंग के साथ ही बाजार में तेजी देखने को मिल रही है.

Advertisment

कैसी रही  बाजार की शुरुआत

सोमवार सुबह सवा नौ बजे ओपन हुए बाजार में बीएसई का सेंसेक्स 550.76 अंक के उछाल के साथ 77456.27 अंक पर खुला, जो बीते कारोबारी सत्र में 76905.51 अंक पर बंद हुआ था. जबकि एनएसई का निफ्टी50, 165.00 अंक की तेजी के साथ 23515.40 पर ओपन हुआ, जो शुक्रवार को 23350.40 के स्तर पर क्लोज हुआ था. हालांकि ओपनिंग के कुछ देर बाद सेंसेक्स में मामूली गिरावट देखने को मिली और उसके बाद ये एक बार फिर से रिकवरी करता दिखा. जबकि बैंक निफ्टी 370.25 अंक की तेजी के साथ 50,963.80 पर ट्रेडिंग करता नजर आया.

इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा तेजी

सोमवार के शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर एलएंडटी, पावर ग्रिड कॉर्प, एनटीपीसी, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला. वहीं गिरने वाले स्टॉक्स में टाइटन कंपनी, ट्रेंट, एचडीएफसी लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, एमएंडएम शामिल थे.

प्री-ओपनिंग में भी दिखी बाजार में तेजी

वहीं प्री-ओपनिंग सेशन में भी बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला. इस दौरान बीएसई और एनएसई सूचकांक ग्रीन जोन में कारोबार करते दिखे. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक की तेजी के साथ 77,456.27 पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 23,500 के पार चला गया. सोमवार के कारोबार में एलएंडटी, गोदरेज प्रॉपर्टीज, एनसीसी, पावर मेक प्रोजेक्ट्स, एमएसटीसी, इरकॉन इंटरनेशनल, एनएमडीसी, टीवीएस होल्डिंग्स, आईडीबीआई बैंक, वेलस्पन कॉर्प के शेयरों पर निवेशकों का खास फोकस रहेगा.

कैसा है एशियाई बाजारों की स्थिति

उधर एशियाई बाजारों में मिलाजुला असर दिख रहा है. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा निर्धारित आगामी टैरिफ समयसीमा की चिंताओं के बीच अधिकांश सूचकांकों रेड जोन में देखे जा रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया के बाजारों में ओपनिंग में गिरावट दर्ज की गई. उधर चीनी बाजारों में भी गिरावट देखी जा रही है. जबकि हांगकांग का हैंग सेंग 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 23,613.50 अंक पर कारोबार करता दिखा. उधर शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.3 प्रतिशत गिरकर 3,356.50 पर आ गया.

nifty sensex share market Stock Market Today Stock Market Today Update stock market today news
      
Advertisment