Stock Market Today: महीने के पहले ही दिन रेड जोन में खुला शेयर बाजार, 457 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी गिरा

Stock Market Today: मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. इस दौरान बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स लाल निशान के साथ खुले. हालांकि उसके बाद इसमें मामूली सुधार भी देखने को मिला.

Stock Market Today: मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. इस दौरान बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स लाल निशान के साथ खुले. हालांकि उसके बाद इसमें मामूली सुधार भी देखने को मिला.

author-image
Suhel Khan
New Update
Stock marekt 1st April

शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत Photograph: (Freepic)

Stock Market Today: अप्रैल के पहले ही दिन शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुला. हालांकि इससे पहले मार्च के आखिरी सप्ताह में बाजार में उछाल देखने को मिला था. जिससे निवेशकों को उम्मीद थी कि अप्रैल में बाजार में तेजी देखने को मिलेगी. लेकिन पहले ही दिन बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. जिससे निवेशकों को थोड़ी सी मायूसी हाथ लगी. हालांकि आने वाले दिनों में स्टॉक मार्केट में तेजी की उम्मीद की जा रही है.

Advertisment

कैसी रही बाजार की शुरुआत

1 अप्रैल यानी मंगलवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला. इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 457 अंकों की गिरावट के साथ 76,957.69 पर खुला. जबकि एनएसई का निफ्टी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 23,428.45 पर ओपन हुआ. हालांकि बाजार खुलने के आधे घंटे के भीतर ये ग्रीन जोन में लौट आया.

शुरुआती कारोबार में इन शेयरों में दिखी तेजी

मंगलवार के शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल दर्ज किया गया. उनमें कोटक महिंद्रा बैंक, एचयूएल, टाटा मोटर्स, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर शामिल हैं जो सेंसेक्स पर टॉप गेनर रहे. वहीं इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, पावर ग्रिड कॉर्प, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए. ये सभी शेयर टॉप लूजर की सूची में शामिल रहे.

मंगलवार सुबह एफएमसीजी, तेल और गैस को छोड़कर बाकी सभी शेयर रेड जॉन में कारोबार करते दिखे. इस दौरान आईटी, ऑटो और मीडिया में 1-1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. वहीं बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला.

फोकस में रहेंगे ये स्टॉक

मंगलवार के कारोबार में बाजार में जिन शेयरों पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा उनमें आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, शीला फोम, एस्टेक लाइफसाइंसेज, डालमिया भारत, वरुण बेवरेजेज, फेडरल बैंक, वेदांता, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, मैनकाइंड फार्मा, डीसीएम श्रीराम और एसीसी के शेयर शामिल हैं.

कैसा रहा था शुक्रवार का कारोबार

बता दें कि सोमवार को ईद-उल-फितर के त्योहार की छुट्टी के चलते सोमवार को शेयर बाजार बंद रहा. इससे पहले बाजार बीते सप्ताह शुक्रवार को खुला. उस दिन भी बाजार लाल निशान के साथ बंद हुआ था. शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स 191 अंक की गिरावट के साथ 77,414.92 पर बंद हुआ था. जबकि एनएसई का निफ्टी 0.38 प्रतिशत गिरकर 23,501.55 अंक पर क्लोज हुआ था.

Stock market share market Stock Market Today Stock Market Today Update stock market today news
      
Advertisment