Stock Market Today: सप्ताह के पहले दिन ग्रीन जोन में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार सोमवार को हरे निशान के साथ ओपन हुआ. इसी के साथ बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई.

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार सोमवार को हरे निशान के साथ ओपन हुआ. इसी के साथ बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
stock market 17 march

ग्रीन जोन में खुला शेयर बाजार Photograph: (Freepic)

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बीच सोमवार को ग्रीन जोन में ओपन हुआ. इस दौरान बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार उछाल देखने को मिला. बाजार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 275 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 74,104.28 पर ओपन हुआ.

Advertisment

जबकि एनएसई का निफ्टी50, 0.37 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,479.20 पर खुला. उसके बाद दोनों प्रमुख इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. इसके बाद सुबह 9.50 बजे सेंसेक्स 0.58 फीसदी यानी 430 अंक के उछाल के साथ 74,261 अंक पर कारोबार करता दिखा. जबकि निफ्टी50, 0.60 फीसदी यानी 134 अंक की तेजी के साथ 22,532 अंक पर ट्रेड करता नजर आया.

इन शेयरों में दिख रही तेजी

बता दें कि पिछले सप्ताह इंडसइंड बैंक के शेयर में भारी गिरावट आई थी और ये करीब 40 फीसदी के आसपास टूट गया था. इसे लेकर शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने इंडसइंड बैंक के जमाकर्ताओं को आश्वस्त किया. आरबीआई ने कहा कि बैंक वित्तीय रूप से स्थिर और अच्छी तरह से कैपिटलाइज्ड है.

इस आश्वासन के बाद इंडसइंड बैंकग के शेयरों में सोमवार सुबह 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इसके अलावा सोमवार सुबह बजाज फिनसर्व में 2.81 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया. जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.41 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 2.41 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस में 2.15 फीसदी और सन फार्मा 2.01 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली.

एशियाई मार्केट से मिल रहा घरेलू बाजार को सपोर्ट

आज भारतीय शेयर बाजार को एशियाई मार्केट से सपोर्ट मिल रहा है. उधर चीन ने उपभोग बढ़ाने के लिए अतिरिक्त उपाय करने का एलान किया है. इसके बाद एशियाई शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है. जो भारतीय बाजार के लिए सपोर्ट का काम कर रही है. फिलहाल निवेशकों की निगाहें 19 मार्च को होने वाली अमेरिकी फेड की मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू पर टिकी हुई हैं. जबकि एफआईआई गतिविधि पर भी निवेशकों की नजरें हैं, क्योंकि विदेशी निवेशकों की ओर से एक बार फिर से बिकवाली का दबाव बढ़ गया है.

पिछले कारोबारी सत्र में रेड जोन में बंद हुआ था बाजार

बता दें कि इससे पहले भारतीय शेयर बाजार आखिरी कारोबारी सत्र (गुरुवार) को रेड जोन में बंद हुआ. गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स 200 अंक की गिरावट के साथ 73,828.91 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 22,397.20 पर क्लोज हुआ. गुरुवार को भारतीय इक्विटी सूचकांक नकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ था, लेकिन आज बाजार में तेजी देखने को मिल रही है.

sensex Stock Market Today Update Bank Nifty nifty Stock Market Today stock market today news
Advertisment