रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला शेयर बाजार, निफ्टी 13,200 के पार

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 283.98 अंकों की तेजी के साथ 44,902.02 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 44,953.01 तक उछला.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 283.98 अंकों की तेजी के साथ 44,902.02 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 44,953.01 तक उछला.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Sensex Open Today

Share Markets Live( Photo Credit : IANS )

Share Markets Live: देश के शेयर बाजार में गुरुवार को फिर कारोबार की शुरूआत तेजी के साथ हुई और प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स व निफ्टी ने नई ऊंचाइयों को छुआ. सेंसेक्स 44,950 के ऊपर तक उछला और निफ्टी भी 13,200 के पार चला गया. सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 140.97 अंकों यानी 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 44,759.01 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 60.65 अंकों यानी 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 13,174.40 पर बना हुआ था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: MDH वाले धर्मपाल गुलाटी ने इस आइडिया की बदौलत खड़ा कर दिया करोड़ों को साम्राज्य

सेंसेक्स पिछले सत्र से 283.98 अंकों की तेजी के साथ खुला
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 283.98 अंकों की तेजी के साथ 44,902.02 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 44,953.01 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 44,748.70 रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 101.55 अंकों की तेजी के साथ 13,215.30 पर खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान 13,216.60 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 13,156.35 रहा.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: आज महंगे हो सकते हैं सोना-चांदी, जानिए क्या है वजह

बाजार के जानकारों ने बताया कि एशिया के अन्य बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से भारतीय शेयर बाजार में शुरूआती कारोबार के दौरान जोरदार तेजी रही.

share market update share market Share Market Highlights शेयर बाजार Latest Share Market News शेयर मार्केट न्यूज सेंसेक्स टुडे Share Markets Live मार्केट टुडे
      
Advertisment