ऑलटाइम हाई पर खुले स्‍टॉक मार्केट, निफ्टी पहली बार 11600 के पार निकला

गुरुवार को स्‍टॉक मार्केट ने फिर से ऑलटाइम हाई बनाया।

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
ऑलटाइम हाई पर खुले स्‍टॉक मार्केट, निफ्टी पहली बार 11600 के पार निकला

फोटो प्रतीकात्‍मक

गुरुवार को स्‍टॉक मार्केट ने फिर से ऑलटाइम हाई बनाया। आज एशियाई बाजारों से मिले संकेतों को देखने के बाद निफ्टी पहली बार 11600 के स्तर को पार कर गया, जबकि सेंसेक्स 38,500 के करीब तक गया। सेंसेक्स 131 अंकों की उछाल के साथ 38,417 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 50 अंक चढ़कर 11,621 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों मे बढ़त दिख रही है। हालांकि बैंकिंग, ऑटो, मेटल और पीएसयू बैंक शेयरों में कमजोरी दिख रही है।

Advertisment

और पढ़ें : आसान है बच्‍चों के नाम म्‍युचुअल फंड खरीदना, 18 की उम्र तक तैयार हो जाएगा लाखों रुपए का फंड

निफ्टी पहली बार 11600 के पार

23 अगस्त को निफ्टी ने पहली बार 11,600 का स्‍तर छुआ और 11,620.70 का ऊपरी स्‍तर बनाया। इससे पहले 21 अगस्त को निफ्टी ने 11,581.75 स्तर को छु कर रिकॉर्ड बनाया था।

Source : News Nation Bureau

Realty sensex Pharma nifty FMCG Al ltime High Asian markets First time surge IT Stock market Shares
      
Advertisment