logo-image

Stock Market Live : तेजी के साथ बंद हुए सेंसेक्‍स और निफ्टी

Stock Market Live : शेयर बाजार में बुधवार को अच्‍छी तेजी दर्ज की गई.

Updated on: 09 Jan 2019, 04:38 PM

मुंबई:

Stock Market Live : शेयर बाजार में बुधवार को अच्‍छी तेजी दर्ज की गई. आज सेंसेक्‍स ने निचले स्तर से करीब 200 अंक की मजबूती दर्ज की. वहीं बैंक निफ्टी भी 200 अंकों की छलांग लगाकर 27700 के पार बंद हुआ है.

सूचकांक के बंद होने वाले स्‍तर
आज शेयर बाजार बंद होते वक्‍त बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 231.98 अंक की बढ़त के साथ 36212.91 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 53 अंक की बढ़त के साथ 10855.15 के स्तर पर बंद हुआ है.

सरकारी फैसले से मीडिया कंपनियों के शेयर चढ़े
आज मीडिया शेयरों में तेजी रही. सरकार ने विज्ञापन की दरें 25 फीसदी बढ़ाई हैं. सरकार का ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन अब अखबारों में विज्ञापन के लिए 25 फीसदी ज्यादा पैसा देगा. ये दर अगले 3 साल के लिए लागू की गई है. यही वजह रही कि एचटी मीडिया में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है तो वहीं जागरण प्रकाशन करीब 3 फीसदी ऊपर चढ़ा है.