Stock Market Live : रुपया में तजबूती और विदेशी शेयर बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की. आज सेंसेक्स करीब 200 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 36367 के स्तर खुला और तेजी के साथ ही कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 56 अंकों की तेजी के साथ 10900 के पार निकलने में कामयाब रहा है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 16 पैसे मजबूत होकर 69.68 रुपये के स्तर पर खुला.
और पढ़ें : 1 लीटर पेट्रोल मिल रहा मुफ्त में, इन 2 तरीकों से लें
निफ्टी के सभी इंडेक्स में तेजी
निफ्टी पर सभी 11 इंडेक्स में तेजी दिख रही है. बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में अच्छी खरीददारी है. रुपया आज 17 पैसे मजबूत होकर 69.67 प्रति डॉलर पर खुला है. गुरुवार को रुपया 69.84 के भाव पर बंद हुआ था.
Source : News Nation Bureau