Stock Market Live : शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्‍स 40 अंक नीचे

Stock Market Live : शेयर बाजार की गुरुवार को गिरावट के साथ शुरुआत हुई.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
Stock Market Live : शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्‍स 40 अंक नीचे

Stock Market Live (फाइल फोटो)

Stock Market Live : शेयर बाजार की गुरुवार को गिरावट के साथ शुरुआत हुई. आज सेंसेक्‍स 40 अंक कमजोर होकर 35852.30 अंक के स्‍तर पर खुला. वहीं निफ्टी 31 अंक की कमजोर की साथ 10760.75 अंक के स्‍तर पर खुला.डॉलर के मुकाबले गुरुवार को रुपये की कमजोर शुरुआत हुई. आज रुपया 19 पैसे कमजोर होकर 70.36 रुपये के स्‍तर पर खुला. इससे पहले बुधवार को भी रुपया कमजोर बंद हुआ था. डॉलर के मुकाबले गुरुवार को रुपये की कमजोर शुरुआत हुई. आज रुपया 19 पैसे कमजोर होकर 70.36 रुपये के स्‍तर पर खुला. इससे पहले बुधवार को भी रुपया कमजोर बंद हुआ था. 

Advertisment

अन्‍य इंडेक्‍स का हाल
S&P BSE SENSEX-50 9.36 की गिरावट के साथ 11,280.77 अंक के स्‍तर पर है. वहीं S&P BSE SENSEX Next-50 36.54 अंक की बढ़त के साथ 32,680.80 अंक के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा S&P BSE-100 6.09 अंक की गिरावट के साथ 11,072.92 अंक पर कारोबार कर रहा है.

टॉप गेनर
एचयूएल, वेदांता लिमिअेड, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, मारूति

टॉप लूजर
ओएनजीसी, टाटा स्टील, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड और एयरटेल

और पढ़ें : 2019 में चाहिए सरकारी नौकरी, तो जान लें इन प्रश्‍नों के सही उत्‍तर

एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार
गुरुवार को एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. निक्केई 225 में 0.31 फीसदी गिरावट, स्ट्रेट टाइम्स में 0.81 फीसदी गिरावट है तो एसजीएक्स निफ्टी में 0.19 फीसदी गिरावट है. सेट कंपोजिट में 0.70 फीसदी तेजी, जकार्ता कंपोजिट में 0.30 फीसदी तेजी है. हेंगशेंग में 0.36 फीसदी, ताइवान वेटेड में 0.58 फीसदी तो कोस्पी में 0.11 फीसदी कमजोरी दिख रही है. शंघाई कंपोजिट में फ्लैट कारोबार हो रहा है.

Source : News Nation Bureau

Stock Market Live
      
Advertisment