Stock Market Live : भारतीय शेयर बाजार की सोमवार को शुरुआत काफी मजबूत रही. आज सेंसेक्स 131 अंक तजबूत होकर 36352 अंक के स्तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 33 अंक बढ़कर 10910 के स्तर पर आ गया. हालांकि आज रुपये में आज कमजोरी के साथ शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले आज रुपया 38 पैसे कमजोर होकर 69.97 रुपए के स्तर पर खुला.
ये हैं निफ्टी के टॉप गेनर
निफ्टी के टॉप 5 गेनर स्टॉक्स में सबसे ज्यादा मेटल कंपनियों के शेयर शामिल हैं. हिंडाल्को जहां 4 फीसदी मजबूत खुला और टॉप गेनर बना हुआ है. वहीं शुरुआती कारोबार में वेदांता में 3.45 फीसदी, टाटा स्टील में 3 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 2.60 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 2.50 फीसदी की मजबूती बनी हुई है.
और पढ़ें : ये है करोड़पति बनने की सरकारी गारंटी, जल्द शुरू करें निवेश
एशियाई बाजारों में भारी तेजी
ट्रम्प और जिनपिंग के बीच मीटिंग के पॉजिटिव संकेतों का असर अन्य एशियाई बाजारों पर भी दिखा और ज्यादा बाजार अच्छी तेजी के साथ खुले. चीन का शंघाई कंपोजिट 2.3 फीसदी बढ़त के साथ खुला, वहीं शेनझेन कम्पोजिट में 3 फीसदी की तेजी दिख रही है. हॉन्गकॉन्ग का हैंगशेंग 2.5 फीसदी, जापान का निक्की 1.28 फीसदी और साउथ कोरिया का कोस्पी 1.63 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.
Source : News Nation Bureau