Stock Market Live : शेयर बाजार की शुरुआत शानदार हुई. आज शेयर बाजार करीब 200 अंकों की तेजी के साथ खुला, और बाद यह तेजी और बढ़ी. सेंसेक्स सुबह बाजार ख्ुालने के बाद 10 बजे 258 अंकों की तेजी के साथ 35980 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी तेज खुला और 10 बजे 68 अंक की तेजी के साथ 10796 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार में यह तेजी रुपए में मजबूती के चलते आई है. आज रुपया 51 पैसे मजबूती के साथ डॉलर के मुकाबले 70.11 रुपए के स्तर पर खुला.
ये भी पढ़ें : जान लें क्यों फट जाता है आपका Gas Cylinder, लेने से पहले पढ़ें एक्सपायरी डेट
रुपए में भारी तेजी
डॉलर के मुकाबले रुपये में आज जोरदार बढ़त देखने को मिली है. रुपया आज 51 पैसे की शानदार बढ़त के साथ 70.11 रुपए के स्तर पर खुला है जो 28 अगस्त के बाद का शीर्ष स्तर है. रुपये में कल भी मजबूती देखने को मिली थी. डॉलर के मुकाबले रुपया कल 14 पैसे बढ़त के साथ 70.62 के स्तर पर बंद हुआ था.
Source : News Nation Bureau