Stock Market Live : शेयर बाजार में बुधवार को तेजी का दिन रहा. आज स्टॉक मार्केट का सेंसेक्स शानदार तेजी दर्ज करते हुए करीब 200 अंक मजबूत होकर बंद हुआ. सेंसेक्स करीब 200 अंक मजबूत होकर 35715 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं कारोबार बंद होने पर निफ्टी भी 10700 के स्तर को पार कर बंद हुआ.
और पढ़ें : अब सस्ता पड़ेगा LPG Gas Cylinder, सरकार ने बदला पैसे लेने का तरीका
कई शेयरों में रही तेजी
निफ्टी पर आईटी इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा मजबूती रही. टीसीएस में 5 फीसदी और इंफोसिस में 4 फीसदी तेजी रही. वहीं, यस बैंक में मूडीज द्वारा रेटिंग डाउनग्रेड करने का असर आज भी दिखा. बैंक का शेयर 11 फीसदी तक टूटा. इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, टाइटन कंपनी, हीरो मोटोकार्प टॉप गेनर्स में शामिल रहे, जबकि YES बैंक, IOC, NTPC, BPCL और ONGC टॉप लूजर्स रहे.
Source : News Nation Bureau