Stock Market Live : शेयर बाजार में शुक्रवार को जनवरी सीरीज की तगड़ी शुरुआत हुई. आज सेंसेक्स 269.44 अंक यानि 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 36,076.72 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 80.10 अंक यानि 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 10,859.90 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं आज डॉलर के मुकाबले रुपया शाम को 30 पैसे की मजबूती के साथ 70.05 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
और पढ़ें : Birthday Special : जानें रतन टाटा की सफलता का राज, आप भी उठा सकते हैं फायदा
बैंकिंग शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. बैंकों को नई पूंजी डालने की खबरों से बाजार में भारी तेजी आई. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया आज 8 फीसदी से ज्यादा उछलकर बंद हुआ. गोल्ड पॉलिसी अगले महीने आने की उम्मीद से ज्वेलरी शेयर भी चमके. टाइटन आज 2 तो टीबीजेड 3 फीसदी उछला. कैबिनेट से समुद्र किनारे कंस्ट्रक्शन की शर्तों में छूट मिलने की खबरों के बीच आज मुंबई की रियल एस्टेट कंपनियों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली. एचडीआईएल और डीबी रियल्टी 5 से 7 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए.
और पढ़ें : Birthday Special : जानें Dhirubhai Ambani का पकौड़ेवाले से अमीरी का सफर
फार्मा स्टॉक्स में जमकर खरीदारी
बाजार को बैंकिंग और फार्मा स्टॉक्स में खरीददारी से अच्छा सपोर्ट मिला. निफ्टी बैंक में 1 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.52 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.45 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.80 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 1.68 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई.
18 सेक्टरों में रही तेजी
बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.15 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.28 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.15 फीसदी), वित्त (1.13 फीसदी) और औद्योगिक (1.12 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
Source : News Nation Bureau