/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/28/stock-market2-69.jpg)
Stock Market Live (फाइल फोटो)
Stock Market Live : शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी के साथ शुरुआत हुई. आज सेंसेक्स 240 अंक बढ़कर 36059 अंक के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 67 अंक बढ़कर 10847 अंक के स्तर पर खुला. दोपहर 12 बजे के बाद शेयर बाजार में और तेजी आ गई। दोपहर तक सेंसेक्स 350 अंक और निफ्टी 100 अंक ऊपर तक चढ़ गया है. शेयर बाजार गुरुवार को भी तेजी के साथ बंद हुआ था. वहीं आज डॉलर के मुकाबले रुपया भी 30 पैसे मजबूत होकर 70.12 रुपये के स्तर पर खुला.
बढ़ने वाले शेयर
Yes बैंक, वेदांता लिमिटेड, HDFC, L&T, ICICIC बैंक, HDFC बैंक, सनफार्मा, इंडसइंड बैंक और टाटा मोटर्स
और पढ़ें : Year Ender 2018 : जानें Sensex और Nifty ने कितनी बड़ी गिरावटें झेंली
गिरावट वाले शेयर
NTPC, Coal India, HPCL, BPCL और ONGC
एशिया के शेयर बाजारों में भी तेजी
आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में तेजी का रुख है. निक्केई 225 को छोड़कर सभी प्रमुख बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. निक्केई 225 में 0.52 फीसदी कमजोरी है. वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.67 फीसदी, हैंगशैंग में 0.09 फीसदी, ताइवान वेटेड में 0.27 फीसदी, कोस्पी में 0.65 फीसदी, सेट कंपोजिट में 0.38 फीसदी, जकार्ता कंपोजिट में 0.21 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.15 फीसदी और एसजीएक्स निफ्टी में 0.88 फीसदी की तेजी है. इसके पहले गुरूवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार भी मजबूत होकर बंद हुए. नैसडैक में 0.38 फीसदी और डाउ जोंस में 1.14 फीसदी की तेजी रही.
रुपये में तेजी
कल की गिरावट के बाद रुपया आज बढ़त के साथ खुला है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 30 पैसे की मजबूती के साथ 70.05 के स्तर पर खुला है. रुपया में कल गिरावट देखने को मिली थी. डॉलर के मुकाबले रुपया कल 28 पैसे टूटकर 70.35 के स्तर पर बंद हुआ था.
Source : News Nation Bureau