Stock Market Live : देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.21 बजे 21.26 अंकों की बढ़त के साथ 35,375.34 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 1.90 अंकों की मजबूती के साथ 10,630.50 पर कारोबार करते देखे गए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 40.69 अंकों की मजबूती के साथ 35394.77 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.15 अंकों की गिरावट के साथ 10,621.45 पर खुला.
मेटल स्टॉक्स में गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो जिंदल स्टील एंड पावर, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील में गिरावट से निफ्टी मेटल इंडेक्स 2 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. सबसे ज्यादा लगभग 4 फीसदी की गिरावट जिंदल स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील में बनी हुई है. वहीं सेल, एनएमडीसी, वेदांता लिमिटेड, टाटा स्टील और हिंडाल्को 2 से 3 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
और पढ़ें : Mutual Fund : जानें कैसे करते हैं निवेश, बन गए 1 लाख रुपए 5 साल में 3 लाख
सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
निफ्टी 50 की बात करें तो इन्फोसिस में सबसे ज्यादा लगभग 2 फीसदी की मजबूती बनी हुई है. वहीं यस बैंक, सनफार्मा, आयशर मोटर्स, एचसीएल टेक में 1 से 1.50 फीसदी की मजबूती दिख रही है.
और पढ़ें : ये है Mutual funds SIP का फंडा, 1000 रुपए महीना बन जाएगा 32 लाख
रुपया 70.89 के स्तर पर
रुपया आज फ्लैट खुला. सोमवार के मुकाबले यह 2 पैसे कमजोर होकर 70.89 प्रति डॉलर के सत्र पर खुला. सोमवार को रुपया 70.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. सोमवार को रुपये की शुरूआत मजबूती के साथ हुई लेकिन क्रूड में कुछ तेजी आने और डॉलर की डिमांड बढ़ने से बाद में रुपये में गिरावट आ गई.
Source : News Nation Bureau