Stock Market Live : भारतीय शेयर बाजार ने आज भी अपनी तेजी को बनाए रखा और हरे निशान पर खुले. सेंसेक्स ने आज करीब 300 अंक की मजबूती के साथ 35954 अंक के स्तर पर कारोबार शुरू किया. वहीं निफ्टी भी करीब 90 अंक मजबूत होकर 10800 के पर कारोबार कर रहा है. वहीं डॉलर के मुकाबले आज रुपया 17 पैसे कमजोर होकर 70.20 प्रति डॉलर पर खुला.
चढ़ने वाले शेयर
बीएसई में IL&FS ट्रांसपोर्ट नेटवर्क लिमिटेड, एमएमटीसी, HEG लिमिटेड, कारपोरेशन बैंक और बजाज इलेक्ट्रीकल के शेयरों में तेजी दिखी. निफ्टी में जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड, अडानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी रही.
और पढ़ें : Year Ender 2018 : जानें Sensex और Nifty ने कितनी बड़ी गिरावटें झेंली
गिरने वाले शेयर
बीएसई में स्पाइसजेट, फ्यूचर रिटेल लिमिटेड, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, GE T&D इंडिया लिमिटेड और एचपीसीएल के शेयरों में गिरावट रही. निफ्टी में सन फार्मा, यस बैंक, टीसीएस, इन्फोसिस और आयशर मोटर्स के शेयरों में गिरावट रही.
और पढ़ें : Year Ender 2018 : बैंक जितना भी फायदा नहीं दे पाए म्युचुअल फंड, जानें क्यों
विदेश बाजारों में तेजी का असर
भारतीय शेयर बाजार को आज विदेशी शेयर बाजारों में तेजी का फायदा मिला और सेंसेक्स और निफ्टी ने तेज शुरुआत की. बुधवार को हॉलीडे सेल स्ट्रॉन्ग रहने की खबरों के चलते अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी है. नैसडैक 5.84 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ, वहीं डाउ जोंस में 4.98 फीसदी तेजी रही. वहीं निक्केई 225 में 4 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 1.92 फीसदी, हैंगशैंग में 0.62 फीसदी, ताइवान वेटेड में 1.96 फीसदी, कोस्पी में 0.20 फीसदी, सेट कंपोजिट में 1.46 फीसदी, जकार्ता कंपोजिट में 0.60 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.56 फीसदी और एसजीएक्स निफ्टी में 0.51 फीसदी तेजी है.
Source : News Nation Bureau