Stock Market Live : गिरावट से उबरे शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 180 अंक बढ़कर बंद

Stock Market Live : बुधवार को भारी गिरावट के खुले शेयर बाजार में बाद में तेजी आ गई.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
Stock Market Live : गिरावट से उबरे शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 180 अंक बढ़कर बंद

Stock Market Live (फाइल फोटो)

Stock Market Live : बुधवार को भारी गिरावट के खुले शेयर बाजार में बाद में तेजी आ गई. सेंसेक्‍स अंत में 180 अंक की बढ़त के साथ 35650 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 66 अंक बढ़कर 10730 के स्तर पर बंद हुआ. एक समय सेंसेक्स में 400 अंकों की गिरावट दिखा रहा था, इस प्रकार सेंसेक्‍स में आज करीब 600 अंक दायरा रहा. आज शेयर बाजार को क्रूड के गिरते दामों से भी सहारा मिला. वहीं डॉलर के मुकाबले आज रुपया भी मजबूत हुआ. सुबह मजबूत खुला रुपया शाम को भी 3 पैसे की मजबूत होकर 70.11 रुपये के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था.

Advertisment

आज के बढ़ने वाले शेयर
एयरटेल, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एल एंड टी, मारूति, एयरटेल, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक.

आज गिरने वाले शेयर
सनफार्मा, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा बैंक, यस बैंक, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, सिप्ला और इंफोसिस.

50 डॉलर से नीचे पहुंचा ब्रेंट क्रूड
आज के कारोबार में ब्रेंट क्रूड 50 डॉलर प्रति बैरल से नीचे चला गया. कारोबार के दौरान ब्रेंट क्रूड का सबसे निचला भाव 49.93 डॉलर प्रति बैरल रहा जो पिछले 1.5 साल का सबसे लो लेवल है. इस साल अब तक क्रूड 20 फीसदी कमजोर हुआ है.

Source : News Nation Bureau

Stock Market Live
      
Advertisment